मध्य प्रदेश: कांग्रेस में शामिल हुए 'गोडसे भक्त' नेता, कमलनाथ ने किया स्वागत
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का संदेश दुनियाभर में पहुंचाने की बात करने वाले एक नेता ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का दामन थामा है। यहां होने वाले निकाय चुनावों से पहले पूर्व निगम पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि चौरसिया 2017 में ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापना के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कमलनाथ ने किया पार्टी में स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चौरसिया का कांग्रेस में स्वागत किया था। मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इसकी तस्वीर भी शेयर की गई है। यह तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस निशाने पर आ गई है। बता दें कि चौरसिया पहले भी कांग्रेस के सदस्य रहे थे। बाद में उन्होंने पार्टी छोड़कर हिंदू महासभा के उम्मीदवार के तौर पर निकाय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में मिली जीत के बाद वो निगम पार्षद बने थे।
कांग्रेस ने किया फैसले का बचाव
कांग्रेस ने 'गोडसे भक्त' के पार्टी में शामिल होने का बचाव किया है। NDTV के अनुसार, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि पहले वो कांग्रेस में थे, लेकिन हिंदू महासभा की तरफ से निगम पार्षद बने। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है। वो बहुत बड़े दिल वाले हैं। उन्हीं के मूल्यों के कारण एक व्यक्ति जो गोडसे की पूजा करता था, अब गांधी जी की पूजा करने लगेगा।
चौरसिया बोले- मैं जन्म से कांग्रेसी हूं
कांग्रेस में शामिल होने के बाद चौरसिया ने कहा, "मैं जन्म से कांग्रेसी हूं। नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की ओर से टिकट न दिए जाने के बाद मैंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद मैं हिंदू महासभा में शामिल हुआ, चुनाव लड़ा और जीता। बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं उनकी विचारधारा में फिट नहीं बैठता। इसलिए कांग्रेस में वापसी कर ली।" उन्होंने कहा कि उन्हें जबरदस्ती गोडसे वाले कार्यक्रम में ले जाया गया था।
खोई जमीन पाने की कोशिश में कांग्रेस
गौरतलब है कि आगामी निकाय चुनावों में कांग्रेस ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अपनी खोई जमीन हासिल करने की को कोशिश कर रही है। बीते साल हुुए विधानसभा उपचुनावों में इन क्षेत्र में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इस इलाके को कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का किला माना जाता है। चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर हिंदू महासभा ने पार्टी पर तंज कसा है। महासभा के नेता ने कहा कि कांग्रेस किसी को भी ले लेती है।
गोडसे को समर्पित कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं चौरसिया
चौरसिया 2019 में अपने उस बयान के बाद चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने गोडसे के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की बात की थी। गोडसे को समर्पित कार्यक्रमों में अकसर नजर आने वाले चौरसिया 2017 में गोडसे की मूर्ति के सामने पूजा कर रहे लोगों में शामिल थे। जब उनसे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं थी।