प्रधानमंत्री ने की ऑक्सीजन की उपलब्धता और 1,500 प्लांट्स से संबंधित कार्यों की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बयान जारी करते हुए बताया कि बैठक में अधिकारियों ने देशभर में लगाए जा रहे प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट्स से संबंधित कार्यों की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इन प्लांट्स को शुरू करने और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।
देशभर में लगाए जा रहे हैं 1,500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट्स
बता दें कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद देशभर में 1,500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं और इनके लिए PM केयर्स समेत कई स्त्रोतों से पैसा आया है। बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि PM केयर्स के जरिए बन रहे ये सभी प्लांट्स शुरू होने के बाद चार लाख से अधिक ऑक्सीजन बेड को सपोर्ट कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे कार्य में तेजी के लिए राज्यों के संपर्क में हैं।
कल केंद्रीय कैबिनेट ने दी थी 23,123 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने ये समीक्षा बैठक ऐसे समय पर की है जब कल ही उनकी नई कैबिनेट ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 23,123 करोड़ रुपए के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दी। इसमें से 15,000 करोड़ केंद्र और 8,000 करोड़ राज्यों को आवंटित किए जाएंगे। इस पैकेज में गैस पाइपलाइन सिस्टम के साथ मेडिकल ऑक्सीजन के 1,050 स्टोरेज टैंक बनाने का प्रावधान भी है। हर जिले में ऐसा एक टैंक बनाने की योजना है।
देश में बनाए जाएंगे 20,000 नए ICU बेड्स- मांडविया
इस पैकेज का ऐलान करते हुए नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि पैकेज के तहत 736 जिलों में बच्चों के लिए कोविड देखभाल केंद्र भी बनाए जाएंगे। देश में वर्तमान में 4.70 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार हैं और 4,000 से ज्यादा कोविड हेल्थ केयर सेंटर हैं। अब देश में 20,000 और ICU बेड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल 9 महीनों में किया जाएगा और राज्यों को हरसंभव मदद करना सरकार का कर्तव्य है।
जिला और राज्य स्तर पर बनाए जाएंगे दवा बफर स्टॉक
तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मांडविया ने ये भी कहा था कि जो नए 20,000 ICU बेड्स बनाए जाएंगे, उनमें से 20 प्रतिशत बच्चों के लिए होंगे। इसी तरह सभी राज्य और जिला स्तर पर दवा का बफर स्टॉक बनाने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा को मजबूत बनाने, सभी जिलों में 10,000 लीटर ऑक्सीजन भंडारण और 2,500 से 5,000 बेड वाले 150 फील्ड अस्पताल भी तैयार किए जाएंगे।
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,393 नए मामले सामने आए और 911 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,52,950 हो गई है। इनमें से 4,05,939 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,58,727 रह गई है। देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।