6 दिन में 70 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानिए कितना हुआ नुकसान
विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब इंडिगो के 5 विमानों को इसी तरह की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। अकासा एयरलाइन के भी कुछ विमानों को धमकी दिए जाने की खबर है। बीते 6 दिनों में करीब 70 विमानों को इस तरह की धमकी मिली है, जिससे विमानन कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। कई विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया तो कई की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
इंडिगो ने कहा- स्थिति पर हमारी नजर
इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, "हम मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 6E17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं। कंपनी ने इसी तरह का बयान एक और उड़ान संख्या 6E11 के लिए भी दिया है।
धमकियों से अब तक कितना नुकसान?
विशेषज्ञों के मुताबिक, एक घरेलू विमान की यात्रा मार्ग बदलने से कंपनियों को हर घंटे 13-17 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ये 5 गुना ज्यादा है। अगर धमकी वाले सभी 70 विमानों को घरेलू उड़ानें माना जाए तो कंपनियों को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें विमान की जांच, यात्रियों को ठहराने और क्रू का खर्च, कनेक्टिंग फ्लाइट और ईंधन जैसे खर्च जोड़े जाए तो ये आंकडा 50-80 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
विस्तारा के 3 विमानों की आपातकालीन लैंडिंग
विस्तारा ने बताया कि उसके 3 विमानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं। कंपनी ने कहा, "दिल्ली से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विमान में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली। लंदन जाने वाली फ्लाइट संख्या UK17 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। पेरिस जाने वाली फ्लाइट संख्या UK21 चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरी। हांगकांग जाने वाली फ्लाइट संख्या UK161 हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारी गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान को भी मिली धमकी
18 अक्टूबर की देर रात एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 196 को भी ईमेल के जरिए बम होने की धमकी दी गई। इसमें 189 यात्री सवार थे। इस विमान की रात 1:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई। इसके बाद विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, इस संबंध में विमानन कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
6 दिन में 70 विमानों को मिली धमकी
14 अक्टूबर से अ्ब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इस वजह से कुछ विमानों का मार्ग बदलना पड़ा तो कुछ की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि, ये सभी अफवाहें साबित हुई हैं। नागर विमानन मंत्रालय अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। इसमें धमकी देने वाले पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम शामिल हैं।