अकासा एयर में पालतू जानवरों के साथ कर सकेंगे सफर, अगले महीने से मिलेगी सुविधा
क्या है खबर?
अब आप अकासा एयर में सफर करते समय अपने पालतू जानवरों को साथ ले जा सकेंगे।
दरअसल, देश की नई एयरलाइन अकासा एयर अगले महीने से यात्रियों को पालतू कुत्तों और बिल्लियों के साथ सफर करने की इजाजत देगी।
वहीं कंपनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि वह अगले साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है और फिलहाल वह कोई नया निवेशक नहीं देख रही है।
शुरुआत
7 अगस्त को हुई थी एयरलाइन की शुरुआत
अकासा एयर की शुरुआत 7 अगस्त को हुई थी और कंपनी के बोइंग 737 मैक्स विमान ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर पहली उड़ान भरी थी।
अकासा एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे ने कहा कि दो महीनों में कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।
कंपनी ने दो विमानों के साथ अपना संचालन शुरू किया था। अभी इसके बेड़े में छह विमान हैं और मार्च तक यह संख्या 18 पहुंच जाएगी।
जानकारी
केबिन और कार्गो में होगी पालतू जानवरों की इजाजत
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि नवंबर से यात्रियों को केबिन और कार्गो में पालतू कुत्ते और बिल्लियां ले जाने की इजाजत होगी। इसके लिए 15 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी।
सात किलोग्राम तक के पालतू जानवर को केबिन में ले जाया जा सकेगा। वहीं इससे ज्यादा वजन के जानवरों को कार्गो के जरिये यात्रा करवाई जाएगी।
अभी तक केवल एयर इंडिया पालतू जानवरों के साथ यात्रा की इजाजत दे रही है।
नियम
क्या है एयर इंडिया में जानवरों की यात्रा के नियम?
अगर आप एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में पालतू जानवरों के साथ सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लाइट कमांडर की इजाजत लेनी होगी।
यात्री केवल ना काटने वाले कुत्ते, चिड़िया और बिल्लियों के साथ ही सफर कर सकते हैं और इन जानवरों के सारी वैक्सीन लगी होनी अनिवार्य है और आपके पास इनके सर्टिफिकेट भी होने चाहिए।
केबिन में पांच किलो तक का जानवर ले जाया जा सकता है और उसे कंटेनर में बंद रखना होगा।
अकासा एयर
7 जुलाई को एयरलाइन को मिला था ऑपरेटर सर्टिफिकेट
अकासा एयर को 7 जुलाई को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था। वहीं पिछले साल अगस्त में DGCA से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने नवंबर में बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने का सौदा किया था।
कंपनी का दावा है कि वह भारत की सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाली एयरलाइन है। कंपनी के विमान कम ईंधन की खपत करते हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अकासा एयर पहली ऐसी भारतीय एयरलाइन है जिसने अपने चालक दल के सदस्यों की वर्दी में कस्टम ट्राउजर, जैकेट और स्नीकर्स शामिल किए हैं। ट्राउजर और जैकेट के कपड़े में रिसाइकल्ड पॉलिस्टर इस्तेमाल किया गया है, जो समुद्री कचरे मिले प्लास्टिक से बनाया गया है।