अकासा एयर का महत्वपूर्ण डाटा हुआ लीक, कंपनी ने यात्रियों को दी फिशिंग अटैक्स की चेतावनी
भारत की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर को डाटा लीक का सामना करना पड़ा है और यह यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। एयर अकासा को शुरू हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और इसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। कंपनी ने माना कि अनजान लोगों ने इसके ग्राहकों का डाटा ऐक्सेस किया और खुद इसे सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) को रिपोर्ट करते हुए डाटा लीक के लिए माफी मांगी है।
कंपनी ने आधिकारिक रिलीज में दी जानकारी
एयरलाइन ने रविवार को आधिकारिक रिलीज जारी कर इस डाटा लीक के बारे में बताया। कंपनी ने लिखा, 'एक टेंपरेरी टेक्निकल कन्फिगरेशन एरर के चलते हमारी लॉगिन और साइन-अप सेवा को प्रभावित किया, जिसकी जानकारी हमें 25 अगस्त, 2022 को मिली। इस कन्फिगरेशन एरर के चलते हमारे रजिस्टर्ड यूजर्स की पर्सनल जानकारी लीक हुई है।' हालांकि, कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के ट्रैवल रिकॉर्ड्स या यात्रा से जुड़ा डाटा लीक नहीं हुआ है।
प्रभावित होने वाले ग्राहकों को दी गई चेतावनी
कंपनी ने साफ किया है कि इसके सिस्टम पर जानबूझकर किसी तरह का हैकिंग अटैक नहीं किया गया था। एयरलाइन ने इस डाटा लीक से प्रभावित होने वाले यूजर्स को चेतावनी दी है और उनसे सतर्क रहने को कहा है। रिलीज में कंपनी ने कहा है, 'हमने यूजर्स को डाटा लीक की चेतावनी दी है। इस मामले को CERT-In के पास रिपोर्ट करने के अलावा हमने यूजर्स से फिशिंग अटैक्स जैसे खतरों से बचकर रहने को कहा है।'
जानकारी मिलते ही शटडाउन किए सिस्टम फंक्शन
अकासा एयर को जैसे ही डाटा लीक की जानकारी मिली, इसने तुरंत अनऑथराइज्ड ऐक्सेस रोकने के लिए इसके सिस्टम से जुड़े फंक्शनल एलिमेंट्स शटडाउन कर दिए। इसके अलावा कंपनी ने इस स्थिति में सुधार के लिए अतिरिक्त कंट्रोल्स लागू किए हैं। बता दें, एयरलाइन की ओर से लॉगिन और साइन-अप सेवाएं एक बार फिर शुरू कर दी गई हैं और सिस्टम की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
कंपनी को-फाउंडर ने जारी किया आधिकारिक बयान
कंपनी को-फाउंडर और चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर आनंद श्रीनिवासन ने आधिकारिक बयान में कहा है, "अकासा एयर में सिस्टम सिक्योरिटी और ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है और हमारा फोकस हमेशा सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव अपने ग्राहकों को देने पर होगा।" उन्होंने कहा, "इस तरह के मामलों को रोकने के लिए हमने जरूरी प्रोटोकॉल लागू किए हैं और अतिरिक्त सुरक्षा स्तरों को हमारे सिस्टम का हिस्सा बनाया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
7 अगस्त को शुरू हुई एयर अकासा ने मुंबई-अहमदाबाद, बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर उड़ानें शुरू की हैं। इसकी योजना सितंबर के आखिर तक 150 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानों के परिचालन की है और मार्च, 2023 तक इसके पास 18 विमान होंगे।