तमिलनाडु: चेन्नई में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों के प्रबंधकों को मिले ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की सूचना दी गई। वन इंडिया तमिल के मुताबिक, बम से उड़ाने की धमकी चेन्नई पब्लिक स्कूल गोपालनगर, DAV स्कूल केके नगर, पद्मा शेषाद्री और सेंट मैरी स्कूल बारीमुना समेत अन्य स्कूलों को मिली है। सूचना के बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया और छात्रों को घर भेजा गया।
चेन्नई पब्लिक स्कूल के 3 शाखाओं को भेजी चिट्ठी
रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई पब्लिक स्कूल की मुकाभेर, थिरुमाझीसाई और अन्नानगर शाखा एक ही प्रबंधन के माध्यम से संचालित है। इन तीनों स्कूलों में बम की सूचना मिली है। इसके अलावा ओट्टेरी में एक निजी स्कूल, आरए पुरम में चेट्टिनाडु विद्यासारम स्कूल, पेरम्बूर में सना स्मार्ट स्कूल, पूनटामल्ली और एग्मोर के स्कूल में भी धमकी भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन की सूचना के बाद विस्फोटक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और संबंधित स्कूलों में तलाशी जारी है।
एक ही IP एड्रेस से दी गई धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी स्कूलों को एक ही IP एड्रेस से धमकी भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने अभिभावकों के व्हाट्सऐप, संदेश और फोन के जरिए सूचित कर बच्चों को घर ले जाने को कहा। कुछ अभिभावक टीवी चैनलों पर बम की खबर पाकर अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।