
दिल्ली: DPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप मचा
क्या है खबर?
दिल्ली में आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को एक ईमेल के जरिए भेजी गई। प्रधानाचार्य ने धमकी मिलते ही पुलिस को सूचना दी और स्कूल को खाली करा लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल की तलाशी में पुलिस को संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
धमकी
2 बम होने की मिली थी सूचना
खबरों के मुताबिक, स्कूल के प्रधानाचार्य को सुबह 9ः02 बजे ईमेल के जरिए स्कूल में 2 बम होने की सूचना दी गई थी। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, अग्निशमन दल के कर्मचारी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।
यह पहली बार नहीं है, जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किसी स्कूल में बम धमाके की धमकी दी गई हो। इससे पहले DPS मथुरा रोड, पुष्पा विहार स्थित अमृता स्कूल और द इंडियन स्कूल को धमकी मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
बम की सूचना के बाद स्कूल खाली कराया गया
#दिल्ल_पुलिस सूत्रों के मुताबिक-#DPS_RK_PURAM_SCHOOL को सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर मेल आया है..स्कूल में 2 बम हैं...
— Daily 24 Bharat (@Daily24bharat) February 2, 2024
जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इन्फॉर्म किया
पुलिस ने स्कूल को खाली करवा दिया और चेक किया है...अभी तक कुछ नहीं मिला
मेल करने वाले के IP एड्रेस से ट्रैक किया जा… pic.twitter.com/vEdWeWXKmN