मंगलुरु हवाई अड्डे में बम धमाके की धमकी, ईमेल भेजने वाले ने कहा- हम आतंकी संगठन
कर्नाटक में मंगलुरु के हवाई अड्डे और विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी हवाई अड्डे के अधिकारियों को बुधवार को ईमेल से मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हवाई अड्डे में जांच शुरू की गई, लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला। हवाई अड्डा अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।
'फनिंग' नाम बताया आतंकवादी संगठन का
ईमेल भेजने वाले ने खुद को 'फनिंग' नामक स्वयं-घोषित आतंकवादी संगठन बताया। उसने ईमेल में लिखा कि हवाई अड्डे के अंदर और विमान में विस्फोटक छिपाया गया है, जो कुछ घंटे में विस्फोट होंगा। ईमेल में धमकी देने वालों ने लिखा, "मैं तुम सभी को मार डालूंगा। हम एक आतंकवादी समूह है, जिसे फनिंग कहा जाता है।" पुलिस ने बताया कि सभी विमानों और हवाई अड्डे के अंदर घंटों जांच की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने हवाई अड्डे के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। हवाई अड्डे में प्रवेश करने से पहले कई जगह चौकियां लगाकर जांच बढ़ाई गई है। बता दें कि इस महीने की शुरूआत में बेंगलुरू के कई स्कूलों में बम मिलने की अफवाह सामने आई थी। पुलिस अधिकारियों ने सूचना के बाद स्कूलों को खाली करवा दिया था और गहनता से जांच की थी। जांच के बाद धमकी फर्जी निकली थी।