Page Loader
राहुल भाटिया ने इंजीनियरिंग के बाद की इंटरग्लोब एविएशन की स्थापना, आज इतनी है इनकी संपत्ति
राहुल भाटिया का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था

राहुल भाटिया ने इंजीनियरिंग के बाद की इंटरग्लोब एविएशन की स्थापना, आज इतनी है इनकी संपत्ति

Jun 10, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

इंटरग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया भारत के कुछ प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर, 1955 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने कनाडा के ओंटारियो स्थित वाटरलू यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। 2006 में उन्होंने राकेश गंगवाल के साथ मिलकर इंटरग्लोब एवियशन की स्थापना की, जिसे इंडिगो के नाम से भी जाना जाता है।

संपत्ति

राहुल भाटिया की संपत्ति

आज इंडिगो के पास 300 विमान और 101 डेस्टिनेशन हैं। इंटरग्लोब एवियशन समूह होटल भी संचालित हैं और देश में इनके 19 और विदेश में 14 होटल हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस साल इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर की कीमतों में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मार्च में शेयर की कीमत 1,912 रुपये थी, जो अब 2,418 रुपये हो गई है। राहुल भाटिया भारत के 22वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी अनुमानित संपत्ति 431 अरब रुपये है।