अगले महीने से शुरू होगी राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर की उड़ानें, टिकट बिक्री शुरू
क्या है खबर?
राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट 7 अगस्त से शुरू करेगी। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बोइंग 737 मैक्स विमान के जरिये यह उड़ान भरी जाएगी।
शुक्रवार को अकासा एयर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उसने 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर शुरू होने वाली 28 साप्ताहिक उड़ानों की टिकट बेचना शुरू कर दिया है। वहीं बेंगलुरू-कोच्चि रूट पर कंपनी 13 अगस्त से उड़ानें शुरू करेगी। इसके टिकटें भी बेची जा रही हैं।
संचालन
दो विमानों के साथ संचालन शुरू करेगी कंपनी
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल दो बोइंग 737 मैक्स विमानों के जरिये उड़ानें संचालित की जाएगी। बोइंग ने एक विमान कंपनी को डिलीवर कर दिया है, जबकि दूसरा विमान इस महीने के आखिर तक पहुंच जाएगा।
अकासा एयर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर और कॉ-फाउंडर प्रवीण अय्यर ने कहा कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपना विस्तार करेगी और पहले साल हर महीने अपने बेड़े में दो नए विमान शामिल करती रहेगी।
जानकारी
इसी महीने मिली उड़ानों की मंजूरी
अकासा एयर को 7 जुलाई को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था। वहीं पिछले साल अगस्त में DGCA से हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी ने नवंबर में बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने का सौदा किया था।
हिस्सेदारी
झुनझुनवाला के पास है 40 प्रतिशत शेयर
शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के कॉ-फाउंडर है और उनके पास इसकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय दुबे को अकासा एयर का नया CEO बनाया गया है और उनके पास कंपनी के 15 प्रतिशत शेयर हैं।
कंपनी का दावा है कि वह भारत की सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाली एयरलाइन है। कंपनी के विमान कम ईंधन की खपत करते हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है।
यूनिफॉर्म
स्नीकर्स पहन सकेंगे क्रू मेंबर्स
कुछ दिन पहले अकासा एयर ने चालक दल के सदस्यों की वर्दी पेश की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।
अकासा एयर पहली ऐसी भारतीय एयरलाइन है जिसने अपने चालक दल के सदस्यों की वर्दी में कस्टम ट्राउजर, जैकेट और स्नीकर्स शामिल किए हैं। ट्राउजर का जैकेट के कपड़े में रिसाइकल्ड पॉलिस्टर इस्तेमाल किया गया है, जो समुद्री कचरे में मिली बोतलों के प्लास्टिक से बनाया गया है।
इसे दिल्ली स्थित फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये अकासा एयर की यूनिफॉर्म
भारत की नई एयरलाइन #AkasaAir के केबिन क्रू और पायलट का First Look 📸@AkasaAir @iamadityaghosh @DGCAIndia @sameerdixit16 #Airline #RakeshJhunjhunwala pic.twitter.com/h4vwP0oJxw
— ET Now Swadesh (@ETNowSwadesh) July 4, 2022