Page Loader
गुजरात: 12वीं के छात्र ने ट्वीट कर कही विमान के गिरने की बात, जाना पड़ा जेल
गुजरात का छात्र अकासा एयरलाइन के बारे में ट्वीट करने के बाद गिरफ्तार (तस्वीर: विकिमीडिया)

गुजरात: 12वीं के छात्र ने ट्वीट कर कही विमान के गिरने की बात, जाना पड़ा जेल

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

गुजरात के सूरत में 12वीं के एक छात्र को अकासा एयर के बारे में अफवाह फैलाने के लिए जेल जाना पड़ा। हालांकि, एक दिन बाद ही उसे छोड़ दिया गया। छात्र ने ट्वीट किया था, 'विमानन कंपनी अकासा का एयर बोइंग 737 मैक्स गिर जाएगा।' इस ट्वीट के बाद अकासा एयर ने मुंबई में छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस IP एड्रेस का पता लगाकर सूरत पहुंची और 27 मार्च को छात्र को गिरफ्तार किया।

अफवाह

परीक्षा के कारण मिली जमानत

पुलिस ने बताया कि छात्र को एक दिन के लिए हिरासत में लिया गया था और परीक्षाएं चलने के कारण 5,000 रुपये की जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस को पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे विमानों के बारे में जानकारी जुटाना अच्छा लगता है और उसे सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट करने पर परिणामों के बारे में नहीं पता था। छात्र ने पुलिस से कहा कि उसका इरादा अव्यवस्था पैदा करना नहीं था।