Page Loader
दिल्ली: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पैसे मांगे गए
दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पैसे मांगे गए

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2024
01:52 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को धमकी दी गई है। NDTV के मुताबिक, स्कूल को मंगलवार 13 फरवरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पैसे की भी मांग की है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धमकी

सुबह 9 बजे आया था ईमेल

पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को सोमवार सुबह 9ः00 बजे ईमेल पर धमकी भरा संदेश आया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दल को बुलाकर स्कूल की जांच कराई है। हालांकि, धमकी 13 फरवरी के लिए दी गई है, इसलिए अभी जांच जारी है। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों की छुट्टी कर दी है। मंगलवार को लेकर स्कूल के निर्णय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

जांच

लगातार मिल रही हैं ऐसी धमकियां

दिल्ली के स्कूलों में धमकी मिलने की यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे पहले मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुष्पा विहार स्थित अमृता स्कूल और द इंडियन स्कूल को धमकी मिली थी। 8 फरवरी को तमिलनाडु के कई स्कूलों में भी धमकी भरा ईमेल आया था। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।