G-20 शिखर सम्मेलन: महात्मा गांधी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि, जानें आज और क्या-क्या होगा?
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन का रविवार को दूसरा और अंतिम दिन है। आज सुबह G-20 के सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ कई वैश्विक संगठनों के अध्यक्षों ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं को खादी का अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जानकारी दी।
'वन फ्यूचर' पर होगा अंतिम सेशन
G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन दोपहर में 'वन फ्यूचर' के थीम पर अंतिम सेशन का आयोजन होगा, जिसमें वैश्विक नेता एक बार फिर साथ बैठकर चर्चा करेंगे। इससे पहले वैश्विक नेता प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के लीडर्स में एकत्रित होंगे और एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि शनिवार को 'वन अर्थ' और 'वन फैमिली' के थीम पर 2 सेशन का आयोजन किया गया था।
कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन से इतर तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), दक्षिण कोरिया, ब्राजील, नाइजीरिया, यूरोपीय संघ (EU), कोमोरोस समेत कई अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के साथ भी संक्षिप्त चर्चा कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भी इटली की प्रधानामंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत अन्य कई नेताओं के साथ वार्ता की थी।
राष्ट्राध्यक्षों ने 1 मिनट के लिए किया मौन धारण
पहले दिन 'दिल्ली घोषणा' पर बनी थी सहमति
सम्मेलन के पहले दिन एक संयुक्त बयान 'दिल्ली घोषणा' पर सहमति बनी थी, जिसे सभी सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया था। बता दें कि 'दिल्ली घोषणा' में 5 प्रमुख बिंदु हैं, जिनमें मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास, सतत विकास लक्ष्य (SDG) पर प्रगति में तेजी, सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थाएं और बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करना शामिल है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
G-20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसकी शुरुआत 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी। भारत G-20 समूह की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है। पिछले साल दिसंबर से देश में G-20 से संबंधित बैठकें हो रही हैं। शिखर सम्मेलन 2 दिन का है और रविवार को इसका अंतिम दिन है। आमतौर पर संयुक्त बयान दूसरे दिन जारी होता है, लेकिन इस बार पहले दिन ही जारी कर दिया गया।