Page Loader
G-20 शिखर सम्मेलन: नई दिल्ली क्षेत्र में नहीं हो सकेगी ऑनलाइन डिलीवरी, पुलिस ने लगाई पाबंदी
G-20 के दौरान दिल्ली में ऑनलाइन डिलीवरी पर रहेगी पाबंदी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

G-20 शिखर सम्मेलन: नई दिल्ली क्षेत्र में नहीं हो सकेगी ऑनलाइन डिलीवरी, पुलिस ने लगाई पाबंदी

लेखन गजेंद्र
Sep 04, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी से लेकर किसी तरह की कोई ऑनलाइन डिलीवरी घर और दफ्तर पर नहीं होगी। इंडिया टुडे के मुताबिक, विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के प्रबंध के लिए कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसे देखते हुए खाने की डिलीवरी और अमेजन डिलीवरी समेत अन्य किसी तरह की डिलीवरी नई दिल्ली क्षेत्र में नहीं होगी।

पाबंदी

लॉकडाउन की अटकलों को खारिज किया गया

यादव ने बताया, "क्लाउड किचिन, फूड डिलीवरी या अमेजन डिलीवरी जैसी किसी भी वाणिज्यिक डिलीवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि हमने नई दिल्ली नगरपालिका (NDMC) क्षेत्र में वाणिज्यिक सेवाएं बंद कर दी हैं।" दिल्ली पुलिस ने शहर में लॉकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया। दिल्ली पुलिस ने घोषणा की कि G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा.। पुलिस ने लॉकडाउन न लगने की जानकारी X पर भी दी थी।

तैयारी

दिल्ली में तैनात रहेंगे 1 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसके लिए एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को पूरी दिल्ली में तैनात किया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली क्षेत्र को पूरी तरह बंद किया जाएगा। कई प्रमुख मार्गों को परिवर्तित किया गया है। हालांकि, इस दौरान मेट्रो और परिवहन बसें चलेंगी।