Page Loader
अमेरिका: प्रथम महिला जिल बाइडन हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, राष्ट्रपति जो बाइडन की रिपोर्ट नेगेटिव
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोरोना संक्रमित (तस्वीर: X/@FLOTUS)

अमेरिका: प्रथम महिला जिल बाइडन हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, राष्ट्रपति जो बाइडन की रिपोर्ट नेगेटिव

लेखन गजेंद्र
Sep 05, 2023
10:33 am

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 72 वर्षीय जिल को हल्के लक्षण हैं, वहीं राष्ट्रपति बाइडन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिल बाइडन को कोरोना होने के बाद उनके दिल्ली आने को लेकर संशय है।

जांच

पिछले साल भी संक्रमित पाई गई थी बाइडन दंपति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रथम महिला जिल बाइडन को पिछले साल अगस्त में भी कोविड हुआ था, वहीं राष्ट्रपति बाइडन भी पिछले साल जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। जिल की प्रवक्ता एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने बताया कि वह डेलावेयर के रेहोबथ बीच पर स्थित अपने घर पर रहेंगी, जबकि राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस आ गए हैं। एलेक्जेंडर ने बताया कि बाइडन की रोजाना जांच होगी और उनके लक्षणों पर निगरानी रखी जाएगी।

दौरा

क्या दिल्ली आएंगे बाइडन?

NBT के मुताबिक, व्हाइट की ओर से बताया गया है कि अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बाइडन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली पहुंचेंगे। बाइडन 7 सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 8 सितंबर को नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद वे 9 सितंबर को G-20 सम्मेलन में शामिल होंगे और अन्य देशों के साथ वैश्विकों मुद्दों पर चर्चा करेंगे।