Page Loader
दिल्ली: G-20 के मद्देनजर एयरपोर्ट पर कुत्तों को पकड़ने का अभियान, रस्सी से बांधकर घसीटा गया
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कुत्तों को क्रूर तरीके से पकड़ा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@rupunkel)

दिल्ली: G-20 के मद्देनजर एयरपोर्ट पर कुत्तों को पकड़ने का अभियान, रस्सी से बांधकर घसीटा गया

लेखन गजेंद्र
Sep 04, 2023
07:41 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम चल रहा है। इसी अभियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुत्तों को बेहद क्रूर तरीके से पकड़ा जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग 2 कुत्तों के गले में पट्टा डालकर उन्हें जबरन घसीट रहे हैं। इस दौरान कुत्ते चिल्ला रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।

विरोध

वीडियो के सामने आने के बाद विरोध शुरू

वीडियो सामने आने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) ने विरोध जताया है। संस्था का कहना है कि बिना किसी लिखित आदेश के कुत्तों को जबरन पकड़ा जा रहा है और उनकी नसबंदी की जा रही है। संस्था का कहना है कि जिस तरह से कुत्तों को पकड़ा जा रहा है, उससे लग रहा है कि यह काम अप्रशिक्षित लोगों को सौंपा गया है। दिल्ली में G-20 के दौरान 8 से 10 सितंबर तक प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए कैसे पकड़ रहे कुत्तों को