Page Loader
लद्दाख में राहुल गांधी बोले- चीन ने ली हिंदुस्तान की जमीन, झूठ बोल रहे मोदी
राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर गए हैं (तस्वीर: एक्स/@INCIndia)

लद्दाख में राहुल गांधी बोले- चीन ने ली हिंदुस्तान की जमीन, झूठ बोल रहे मोदी

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

लेह-लद्दाख के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी यात्रा के अंतिम दिन करगिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "लद्दाख एक रणनीतिक जगह है और यहां आने पर जब मैं पैंगोंग झील पर था तो एक बात बिल्कुल साफ हो गई कि चीन ने हिंदुस्तान की जमीन ली है। हजारों किलोमीटर जमीन हिंदुस्तान की चीन ने हमसे छीनी है।"

निशाना

हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने झूठ बोला- राहुल

राहुल ने कहा, "दुख की बात है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का 1 इंच किसी ने नहीं लिया। यह सरासर झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति इस बात को जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने हिंदुस्तान से ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे।" बता दें, राहुल 17 और 18 अगस्त को 2 दिवसीय दौरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन फिर दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए चीन को लेकर क्या बोले राहुल