
कोरोना वायरस: नोएडा में बंद किया गया स्कूल, कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को नोएडा के एक स्कूल को बंद कर दिया गया है।
दरअसल, सोमवार को दिल्ली में जो शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, उसने इस स्कूल में बर्थडे पार्टी में हिस्सा लिया था।
इटली से आए इस शख्स ने पिछले सप्ताह स्कूल में जिस पार्टी में हिस्सा लिया, उसमें बच्चे और अध्यापक मौजूद थे।
स्कूल में आज से परीक्षाएं होनी थी, जो स्थगित कर दी गई हैं।
जानकारी
स्कूल में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
सोमवार को शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे निगरानी में रखा गया है, जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंच चुके हैं।
जांच
एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी शख्स की जांच
बताया जा रहा है कि यह शख्स ऑस्ट्रिया के विएना शहर से दिल्ली लौटा था, जिस वजह से उसकी एयरपोर्ट पर जांच नहीं हुई।
25 फरवरी को यह शख्स जिस एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लौटा था, उसके चालक दल के सदस्यों को 14 दिन के लिए अपने घरों में रहने को कहा गया है।
इस शख्स के बच्चे नोएडा के स्कूल में पढ़ते थे, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है।
तेलंगाना
तेलंगाना में सामने आया था दूसरा मामला
सोमवार को ही तेलंगाना में एक और मामला सामने आया था। यहां बेंगलुरू में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों को भी निगरानी में रखा जा रहा है।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्रन ने बताया कि 24 वर्षीय इंजीनियर ने पिछले महीने दुबई में हांगकांग के लोगों के साथ काम किया था।
मामला
पिछले महीने भारत लौटा था इंजीनियर
इंजीनियर पिछले महीने की 20 तारीख को भारत पहुंचा था और बस के जरिए हैदराबाद गया था।
रविवार को उसने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में खुद की जांच कराई, जहां उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला। इसके बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे देखते हुए बेंगलूरू में भी स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें हालातों का जायजा लिया जाएगा।
कोरोना वायरस
दुनिया में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 89,000 पहुंचा
चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अब तक चीन में 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां सोमवार को 125 नए मामले सामने आए, जो जनवरी के बाद से एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं।
वहीं 60 देशों में कोरोना वायरस से 89,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
वायरस
क्या है कोरोना वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस परिवार है। इससे पीड़ित होने पर जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत तक हो सकती है।
यह वायरस पशुओं के जरिए इंसानों में फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है।
अभी तक इसका उपचार नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा सकता है।
लक्षण और बचाव
ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
इस वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है।
इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क रखें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।