Page Loader
रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे बदमाशों का एक्सीडेंट, लोग ले गए सड़क पर फैले नोट

रुपयों से भरा बैग लूटकर भागे बदमाशों का एक्सीडेंट, लोग ले गए सड़क पर फैले नोट

Feb 20, 2019
04:24 pm

क्या है खबर?

नोएडा में मंगलवार को एक अजीब वाकया हुआ। यहां दो बाइकसवार बदमाश ATM लूटनेे के लिए आए। उन्होंने ATM में कैश डालने आए कर्मचारियों से बैग लूटा और भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी बाइक दूसरे वाहन से टकरा गई और पैसों से भरा बैग सड़क पर गिरकर खुल गया। सड़क पर गिरे पैसों को देखकर लोगों की भीड़ लग गई और लोग पैसे उठाकर भागने लगे। आइये, विस्तार से जानते हैं इस पूरे मामले को।

घटना

फायरिंग कर छीना बैग

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो बदमाश नोएडा सेक्टर 82 के केंद्रीय विद्यालय के पास लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM से लूटपाट के उद्देश्य से आए। बदमाशों ने फायरिंग कर ATM में पैसे डालने आए कर्मचारियों से कैश से भरा बैग लूट लिया और भागने की कोशिश की। भागते समय उनकी मोटरसाइकिल किसी दूसरे वाहन से टकरा गई, जिससे पैसों वाला बैग सड़क पर गिरकर बैग खुल गया और पैसे सड़क पर फैल गए।

डाटा

लोग लेकर जाने लगे सड़क पर फैले पैसे

सड़क पर फैले पैसे देखकर लोग नोट लेकर भागने लगे। पुलिस ने बताया कि गार्ड ने लोगों को हटाया और पैसों का बैग बरामद किया। इसमें 19.65 लाख रुपये बचे थे। बताया जा रहा है कि इस बैग में लगभग 40 लाख रुपये थे।

घटना

नाले में गिरा बदमाश

टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवाल एक बदमाश पास बह रहे नाले में गिर गया। जब लोगों ने उसे दबोचने की कोशिश की तो उसने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। किसी तरह लोग उसे दबोचने में कामयाब हो पाए। उसके पास से पिस्तोल, देसी कट्टे और दूसरे हथियार बरामद किए हैं। हालांकि, इस दौरान दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।