दिल्ली दंगों में 122 घरों, 322 दुकानों और 301 वाहनों को पहुंचा बड़ा नुकसान- अंतरिम रिपोर्ट
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों में कम से कम 122 घरों, 322 दुकानों और 301 वाहनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
नुकसान का आंकलन कर रही 18 टीमों के सर्वे के हिसाब से ये रिपोर्ट तैयार की गई है। हर टीम में 60 सदस्य हैं जिनमें राजस्व अधिकारी और स्वयंसेवक दोनों शामिल हैं। हर टीम का नेतृत्व एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट कर रहा है।
अंतिम रिपोर्ट में इन आंकड़ों के बढ़ने की संभावना है।
पृष्ठभूमि
उत्तर-पूर्व दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए थे दंगे
उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में 24 से 26 फरवरी तक लगातार तीन दिन दंगे हुए थे। इन दंगों में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 400 घायल हुए हैं। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं।
इस दौरान संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ और दंगाइयों ने घरों, दुकानों और वाहनों समेत जो भी आगे आया, उसमें आग लगा दी। एक पेट्रोल पंप को भी आग लगाई गई थी।
नुकसान और मुआवजा
दिल्ली सरकार ने किया था मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दंगा पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था और संपत्ति को हुए नुकसान को पता लगाने के लिए 18 सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीमें बनाई थीं।
मुआवजे के लिए नंद नगरी स्थित जिला मुख्यालय में एक सहायता केंद्र बनाया हुआ है जहां अधिकारी तत्काल मुआवजा देने के लिए दस्तावेज देख रहे हैं।
रविवार रात तक 69 आवेदकों को 25,000 रुपये की शुरूआती मदद दी जा चुकी है।
रिपो्र्ट
चार जोन में बांटे गए प्रभावित इलाके
इन टीमों की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 122 घरों, 322 दुकानों और 301 वाहनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। ये आंकड़े रविवार सुबह तक के हैं।
इसमें मुआवजे के आवेदनों में किए गए दावों की प्रत्यक्ष जांच और टीमों द्वारा खुद स्वतंत्र रूप से की गई जांच, दोनों तरह के आंकड़े शामिल हैं।
रिपोर्ट में प्रभावित इलाकों को चार जोन में बांटा गया है जिनमें से तीन उत्तर-पूर्व दिल्ली राजस्व जिले और एक शहादरा राजस्व जिले के अंतर्गत आता है।
नुकसान
किस जोन में कितना नुकसान हुआ?
रिपोर्ट के अनुसार, शिव विहार, जोहरीपुर, करावल नगर, अंकुर विहार और कमल विहार वाले पहले जोन में कुल 174 संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है।
यमुना विहार, मुस्तफाबाद, गोकुलपुरी, बृजपुरी, चांद बाग और भागीरथी विहार के जोन में 351 संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
इसी तरह भजनपुरा, गमरी, श्रीराम कॉलोनी, घोंडा, खजूरी खास, ब्रह्मपुरी और गौतमपुरी के जोन में 173 संपत्तियों और मौजपुर, जाफराबाद, कबीर नगर, दुर्गापुरी, अशोक नगर, बाबरपुर, करदमपुरी और नू-ए-इलाही में 47 संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
बयान
इस हफ्ते के अंत तक आएगी अंतिम रिपोर्ट
इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट इस हफ्ते के अंत तक तैयार हो जाएगी और इसमें नुकसान के आंकडों के ऊपर जाने की पूरी संभावना है क्योंकि अभी जमीन पर काम कर रही टीमों का कई इलाकों में जाना बाकी है।
फायर सर्विस रिपोर्ट
फायर सर्विस की अंतरिम रिपोर्ट में सामने आए ये आंकड़े
इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली फायर सर्विस की रिपोर्ट में 79 घरों, 52 दुकानों, पांच गोदानों, चार मस्जिदों, तीन कारखानों और दो स्कूलों को जलाए जाने की बात कही गई थी।
इसमें 500 से अधिक वाहनों को बड़ा नुकसान पहुंचने की बात भी कही गई थी जिनमें दोपहिया भी शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, फायर सर्विस की ये रिपोर्ट अंतरिम है और अंतिम रिपोर्ट में ये आंकड़े भी बढ़ सकते हैं।