एक और कारोबारी देश से भागा, दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
भारत का एक और कारोबारी घोटाला करके देश से भागने में कामयाब रहा है। निवेशकों से 2,000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने वाली बेंगलुरू की कंपनी आई मोनेटरी एडवाइजरी (IMA) का संस्थापक और मालिक मोहम्मद मंसूर खान 8 जून की रात देश छोड़कर दुबई भाग गया। इसके एक दिन बाद 9 जून को उसके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज हुई थी, जिसका मतलब कि उसे ये सब होने का अंदेशा था। अब तक उसके खिलाफ 23,000 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
क्या है पूरा मामला?
9 जून को खान के पार्टनर मोहम्मद खालिद अहमद ने उस पर 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक दिन बाद खान की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें उसने कहा कि वह भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों को रिश्वत दे-दे कर थक गया है और अपना जीवन खत्म कर रहा है। उसने शिवाजी नगर से कांग्रेस विधायक आर रोशन बेग पर 400 करोड़ रुपये न लौटाने का आरोप लगाया था।
ज्यादा ब्याज का वादा करके जुटाए पैसे
2006 में शुरू हुई IMA ने 14-18 प्रतिशत प्रति महीने के रिटर्न का वादा करके निवेशकों से 2000 करोड़ रूपये इकट्ठा किए थे। कंपनी ज्वेलरी, रीयल इस्टेट और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में काम करती थी। निवेशकों में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग थे।
घोटाले की आशंका पर निवेशकों ने की तोड़फोड़
ऑडियो वायरल होने के बाद निवेशकों को घोटाले की आशंका हो गई। सैकड़ों निवेशकों ने कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और उसके शोरूम पर हमला करने की कोशिश की। अपना पैसा डूबने की आशंका से निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराना शुरू कर दिया और गुरुवार शाम तक कुल 23,000 शिकायत दर्ज हो चुकी हैं। इस बीच पुलिस इस बात का पता लगा रही थी कि कहीं खान ने सच में आत्महत्या तो नहीं कर ली।
पसंदीदा जैगुआर कार से पहुंचा हवाई अड्डे
अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि खान तो अपने खिलाफ पहली शिकायत दर्ज होने से एक दिन पहले 8 जून को ही देश छोड़कर भाग गया था। वह अपनी पसंदीदा जैगुआर कार में हवाई अड्डे पहुंचा और रात 8:45 बजे उसकी फ्लाइट दुबई को निकली। उसने अपने लिए बिजनस श्रेणी की सीट बुक की थी। पुलिस को आशंका है कि उसने अपने परिवार के सदस्यों को पहले की किसी फ्लाइट में समान जगह पर भेज दिया था।
बढ़ गया था दुबई आना-जाना
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैसे तो खान दुबई और अन्य गल्फ देशों में नियमित तौर पर आता-जाता रहता था, लेकिन इस साल उसका आना-जाना ज्यादा ही बढ़ गया था। वह 2018 में 5 बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गया था, जबकि इस साल वह 9 बार UAE जा चुका था। ये वृद्धि दिखाती है कि वह पहले से ही भागने की तैयारी कर रहा था। बेंगलुरू पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
बेटी की शादी से पहले निवेशक की मौत
इस बीच IMA में 8 लाख का निवेश करने वाले एक 54 वर्षीय निवेशक की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई। मैसूर रोड़ स्थित पुराने गुड्डालाहल्ली के रहने वाले अब्दुल पाशा को लॉ ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी थी। जुलाई में उसकी बेटी की शादी होनी थी और इसकी तैयारियों के बीच IMA घोटाले पर चर्चा करते हुए उसने दिल में दर्द की शिकायत की। उसके तीन बेटियां और एक बेटा है।