Page Loader
मिराज 2000 क्रैश में शहीद पायलट की पत्नी होंगी वायुसेना में शामिल, पास किया SSB टेस्ट

मिराज 2000 क्रैश में शहीद पायलट की पत्नी होंगी वायुसेना में शामिल, पास किया SSB टेस्ट

Jul 16, 2019
12:22 pm

क्या है खबर?

वायुसेना के एक विमान हादसे में अपने पति को खोने वाली गरिमा अबरोल अब खुद वायुसेना से जुड़ने वाली हैं। फरवरी में गरिमा के पति स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल का मिराज 2000 लड़ाकू विमान बेंगलुरू में टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटना हो गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी गरिमा ने वाराणसी में सेवा चयन बोर्ड (SSB) की परीक्षा पास कर ली है, जिससे उनका वायुसेना से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है।

ट्विटर पोस्ट

"असाधारण महिला हैं गरिमा"

मिराज 2000 क्रैश

1 फरवरी को हुआ था समीर का विमान दुर्घटनाग्रस्त

स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल का मिराज 2000 विमान 1 फरवरी को टेक-ऑफ रन के दौरान क्रैश हो गया था। उस समय विमान में समीर के साथ उनके साथी सिद्धार्थ भी मौजूद थे। विमान से इजेक्ट करने में कामयाब रहने के बावजूद दोनों पायलटों की घटना में मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में विमान रनवे से नीचे उतर गया था। इसके बाद विमान एक बैरियर और दीवार को तोड़ते हुए सुबह 10:25 बजे फट गया था।

जानकारी

HAL के 6 पायलटों ने किया था सफल परीक्षण

दुर्घटना से पहले इस मिराज 2000 विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के टेस्ट पायलटों ने 6 बार सफलतापूर्वक उड़ाया था। इसे समीर और सिद्धार्थ कौ सौंपने वाले टेस्ट पायलट ने कहा था कि उन्होंने रडार के प्रदर्शन की जांच के लिए उड़ान भरनी थी।

जांच की मांग

गरिमा ने की थी दोषियों को सजा की मांग

तब समीर के भाई सुशांत अबरोल ने घटना में जांच की मांग की थी। वहीं पत्नी गरिमा ने आरोपियों को सजा देने का मांग की थी। उन्होंने कहा था, "मुझे अपने पति के लिए न्याय चाहिए और ऐसी चीजें फिर कभी नहीं होनी चाहिए। मेरे पति पहले इजेक्ट कर सकते थे, लेकिन इससे कई लोगों की जान चली जाती। मैं सरकार से दोषियों की जवाबदेही तय करने और उन्हें सजा देने की मांग करती हूं।"

प्रशिक्षण

हैदराबाद स्थित अकादमी में होगा प्रशिक्षण

बेंगलुरु में फीजियोथेरेपिस्ट और जुंबा प्रशिक्षक के तौर पर काम करने वालीं गरिमा ने अपने पति की मौत के बाद SSB की तैयारियां शुरू कर दी थीं। अब SSB टेस्ट पास करने के बाद गरिमा जनवरी 2020 में हैदराबाद के डुंडिगल स्थित वायुसेना अकादमी से जुड़ेंगी और फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर प्रशिक्षण लेंगी। पति की मौत के बाद वायुसेना से जुड़ने के लिए इस फैसले के लिए पूर्व वायुसेना अधिकारियों समेत अन्य लोग गरिमा की तारीफ कर रहे हैं।