महाराष्ट्र: अमरावती के गांवों में पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण, मिल रहे शहरों से अधिक मामले
क्या है खबर?
देश के कुछ राज्य इन दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। इस बार भी पहली लहर की तरह महाराष्ट्र को महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र में अमरावती जिला कोरोना संक्रमण से बेहद प्रभावित है और यहां एक नया ट्रेंड दिख रहा है।
यहां पहली लहर में शहरी इलाकों में अधिक मामले मिले थे, लेकिन इस बार महामारी ने ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
अमरावती
10 में आठ दिन गांवों में मिले अधिक संक्रमित
अमरावती और यवतमाल, दोनों जिलों में फरवरी मध्य के बाद से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अब अमरावती के ग्रामीण इलाकों में शहरों से ज्यादा संक्रमित लोग मिल रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 27 मार्च से पहले के 10 में से आठ दिनों में अमरावती के गांवों में शहर से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले थे। इन दिनों में ग्रामीण और शहरी इलाकों में मिलने वाले मरीजों का अंतर 100-350 तक रहा।
बयान
शहरों और ग्रामीण इलाकों में एक समान मिल रहे मरीज- कलेक्टर
द प्रिंट ने अमरावती के कलेक्टर शैलेश नवल के हवाले से लिखा है, "महामारी के शुुरुआती चरण में झुग्गी बस्तियों और अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में अधिक लोग संक्रमित पाए गए। अब हम देख रहे हैं कि अधिकतर संक्रमित लोग मध्यम आय वर्ग से हैं और पूरे के पूरे परिवार महामारी की चपेट में आ रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में ऐसा हो रहा है। अब शहरों और ग्रामीण इलाकों में एक समान मरीज मिल रहे हैं।"
कोरोना संक्रमण
पहली लहर में नहीं दिखा था ऐसा ट्रेंड
इसी महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि संक्रमण अब छोटे शहरों की तरफ बढ़ रहा है।
अमरावती के दौरे पर आई नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल की टीम ने भी पाया था कि यहां ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान ऐसा ट्रेंड नहीं देखा गया था।
राहत
काबू में है मृत्यु दर
कलेक्टर नवल ने बताया कि बेशक अभी ग्रामीण इलाकों में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन करीब 65 फीसदी ग्रामीण क्षेत्र ऐसा है, जहां अभी तक महामारी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों के भी संक्रमित होने का डर बरकरार है।
इन सब के बीच राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना से कारण होने वाली मौतों की दर 1.4 प्रतिशत है, जो पिछले साल मई-जून में 15 प्रतिशत तक बढ़ गई थी।
महाराष्ट्र
पूरे राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
अमरावती की तरह पूरे महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे राज्य में दैनिक मरीजों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 40,000 से अधिक मामले सामने आए थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं।
इसके चलते सरकार कड़ी पाबंदियां लागू करने पर विचार कर रही है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और देश में महामारी की क्या स्थिति?
महाराष्ट्र में बीते दिन 31,643 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 102 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 27,45,518 हो गई है। इनमें से 54,283 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो बीते दिन 56,211 नए मामले सामने आए और 271 मौतें हुईं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 1,20,95,855 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,62,114 की मौत हुई है।