काजोल की 'सरजमीन' का गाना 'मेरे मुर्शिद मेरे यारा' जारी, विशाल मिश्रा ने दी आवाज
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सरजमीन' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब निर्माताओं ने 'सरजमीन' का गाना 'मेरे मुर्शिद मेरे यारा' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा और सलमान अली ने मिलकर गाया है।
सरजमीन
कब और कहां देख पाएंगे यह फिल्म?
'मेरे मुर्शिद मेरे यारा' के बोल जानी ने लिखे हैं। इस गाने में काजोल जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। 'सरजमीन' में सुकुमारन एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं काजोल फिल्म में उनकी पत्नी बनी हैं। खलनायक के रूप में इब्राहिम पहली बार पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 'सरजमीन' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी हैं, वहीं फिल्म के निर्माता हैं करण जौहर।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The heart found its murshid and we found a song for them! 🥰#MereMurshidMereYaara - song out now#Sarzameen, releasing July 25, only on @jiohotstar!#SarzameenOnJioHotstar@PrithviOfficial @itsKajolD #IbrahimAliKhan #KaranJohar @adarpoonawalla @apoorvamehta18 @AndhareAjit… pic.twitter.com/frbRatGx98
— Saregama (@saregamaglobal) July 16, 2025