महाराष्ट्र: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच महाराष्ट्र की हालत बिगड़ती जा रही है। यहां प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में तेजी से उछाल आता नजर आ रहा है। हालत यह है कि राज्य में पिछले सात दिनों में संक्रमण 1.30 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं। इसने सरकार को हिलाकर रख दिया है। इसी बीच सरकार ने जहां नई गाडलाइंस जारी कर दी, वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले सात दिन में सामने आए 1.30 लाख नए मामले
महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां 12 से 18 मार्च के बीच संक्रमण के 1,29,966 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस हिसाब से राज्य में प्रतिदिन औसतन 18,566 केस सामने आए हैं। इसी तरह पिछले सात दिन में प्रतिदिन औसतन 67 लोगों की मौत के हिसाब से 471 मौतें हो चुकी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 23,96,340 पर पहुंच गई और अब तक कुल 53,138 लोगों की मौत हो चुकी है।
सात दिन में इस तरह से बढ़ी संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र में 12 मार्च को 12 मार्च 15,817 नए मामले और 56 मौतें हुई थी। उसके बाद 13 मार्च को 15,602 संक्रमित और 88 मौत, 14 को 16,620 संक्रमित और 50 मौत, 15 को 15,051 संक्रमित और 48 मौत, 16 को 17,864 संक्रमित और 87 मौत, 17 मार्च को 23,179 संक्रमित और 84 मरीजों की मौत हुई थी। इसी तरह 18 मार्च को 25,833 संक्रमित और 58 मौतें हुई है। यह संक्रमितों की आज तक की सबसे अधिक संख्या है।
बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
राज्य में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने गुरुवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी। इसके अनुसार थियेटर, ड्रामा हॉल और ऑडिटोरियम का धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसी तरह आवश्यक और स्वास्थ्य सेवाओं ने नहीं जुड़े प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। इसी तरह दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, गोवा और केरल से आने वालों के लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
मॉल्स में प्रवेश के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
BMC ने 22 मार्च से मुंबई के शॉपिंग मॉल्स में प्रवेश के लिए लोगों के पास कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति के पास रिपोर्ट नहीं होगी तो उसका वहीं एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत
सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी करने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान जारी करते हुए राज्य में लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन को आगे बढ़ने के विकल्प के रूप में देखता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करेंगे। ऐसा नहीं होने पर लॉकडाउन के बारे में सोचा जाएगा।"
सभी को वैक्सीन लगाना है प्राथमिकता- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि सितंबर 2020 में जब राज्य में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो वारयस का मुकाबला करने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन आज कोरोना वैक्सीन ढाल के रूप में साथ है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन होने के बाद अब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।
वर्तमान में यहां लागू हैं लॉकडाउन
औरंगाबाद में सप्ताहांत में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू किया गया है। नासिक में दुकानों और प्रतिष्ठानों को शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। ठाणे में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू किया गया है और यहां कुल 16 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। परभणी में 31 मार्च तक सभी पूजा स्थल बंद हैं और नागपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है।