Page Loader
महाराष्ट्र विधानसभा में लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे MVA विधायक, शिवसेना नेता के थप्पड़ कांड का विरोध
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने लुंगी बनियान में प्रदर्शन किया (तस्वीर: एक्स/@iamMaheshSawant)

महाराष्ट्र विधानसभा में लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे MVA विधायक, शिवसेना नेता के थप्पड़ कांड का विरोध

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2025
01:42 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की विधानसभा में बुधवार को अलग नजारा दिखा। यहां विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के विधायक लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे थे। दरअसल, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा सरकारी कैंटीन के कर्मचारी को थप्पड़ और घूंसा मारने पर प्रदेश में राजनीतिक बवाल छिड़ गया है। MVA के विधायक इस कांड की निंदा कर रहे हैं और इसी का विरोध करने के लिए विधानसभा में लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे थे। विधायक हाथ में में 'चड्डी-बनियान गैंग' के पोस्टर लिए हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

विधानसभा पहुंचे विधायक

घटना

क्या है पूरा मामला?

मुंबई में आकाशवाणी आमदार निवास की कैंटीन में 8 जुलाई की रात को विधायक गायकवाड़ खाना खा रहे थे, तभी उन्हें दाल परोसी गई। दाल की गुणवत्ता खराब होने पर विधायक नाराज हो गए और काउंटर पर झगड़ा करने लगे। उन्होंने बातचीत कर रहे एक कर्मचारी को पहले थप्पड़ मारा, फिर घूंसा मारकर जमीन पर गिरा दिया। गायकवाड़ ने मारपीट के बाद पछतावे से इंकार किया और बताया कि वह एक योद्धा हैं। हालांकि, उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

कारण

लुंगी-बनियान पहनकर क्यों पहुंचे विधायक?

दरअसल, जिस दिन बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा था, उस दिन उन्होंने लुंगी और बनियान पहन रखी थी। गायकवाड़ ने अगले दिन मीडिया से मारपीट के लिए किसी प्रकार का अफसोस जाहिर नहीं किया था और कहा था कि वह जूडो चैम्पियन रह चुके हैं। मारपीट की घटना की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी निंदा की थी। विपक्ष गायकवाड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।