Page Loader
ग्रेटर नोएडा में रिहायशी अपार्टमेंट की लिफ्ट में ठंसाठस भरे लोग, एक-दूसरे को लात-घूसों से मारा
ग्रेटर नोएडा में रिहायशी अपार्टमेंट की लिफ्ट में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस

ग्रेटर नोएडा में रिहायशी अपार्टमेंट की लिफ्ट में ठंसाठस भरे लोग, एक-दूसरे को लात-घूसों से मारा

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2025
01:17 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आए दिन किसी न किसी रिहायशी अपार्टमेंट से कोई न कोई मामला सामने आता रहता है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक लिफ्ट के अंदर मारपीट करते दिख रहे हैं। घटना सूरजपुर पुलिस थाना क्षेत्र के एटा II सेक्टर में स्थित मिगसन व्यान सोसाइटी की बताई जा रही है। मारपीट दो पक्षों के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोसाइटी की लिफ्ट पर एक साथ करीब 6 से 7 लोग घुस गए थे, जिसमें कई लोग शराब के नशे में थे। बताया जा रहा है कि अत्यधिक भार होने के कारण कुछ लोगों को लिफ्ट से बाहर निकलने को कहा गया, जिससे नशे में खड़े लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बात को लेकर बहस बढ़ गई और एक-दूसरे पर लात-घूसे शुरू हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।

ट्विटर पोस्ट

लिफ्ट में मारपीट का वीडियो