अब किसानों को बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को नए साल तोहफा देते हुए संपार्श्विक-मुक्त (कोलैटरल-फ्री) लोन की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। इसके बाद किसान खेती के लिए बिना कुछ गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। खेती में बढ़ती इनपुट लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों को समर्थन देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। लोन की बढ़ी हुई सीमा 1 जनवरी, 2025 से लागू होगी।
फैसले पर क्या बोला कृषि मंत्रालय?
कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय बढ़ती इनपुट लागत और किसानों के लिए ऋण पहुंच में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। एक बयान में कहा गया है, "इस उपाय से छोटे और सीमांत भूमिधारक 86 फीसदी से अधिक किसानों को काफी लाभ होगा।" RBI ने देशभर के बैंकों को संशोधित दिशा-निर्देशों को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया है। ताकि, वित्तीय सहायता किसानों तक समय पर पहुंच सके।
KCC लोन पर क्या पड़ेगा असर?
इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋणों की मांग में वृद्धि होने की संभावना है। इससे किसान अपनी परिचालन और विकास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। साथ ही यह पहल संशोधित ब्याज अनुदान योजना की भी पूरक है, जो 4 फीसदी की प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराती है। बता दें, कोलैटरल-फ्री वह लोन होता है, जिसे बैंक बिना कुछ गिरवी रखे या बिना किसी की जमानत के देते हैं।