
तमिलनाडु: पुलिस के शिकायत न सुनने पर किसान ने थाने में ही जहर खाकर दी जान
क्या है खबर?
तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले में पुलिस के शिकायत न सुनने पर 55 वर्षीय किसान पांडी कन्नन ने अम्मायनायकनुर थाने में ही जहर खाकर अपनी जान दे दी।
कन्नन के खेत पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था और उनके खिलाफ फर्जी शिकायत की थी। आरोपियों ने कन्नन और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पीड़ित की शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे वह नाराज थे।
आत्महत्या
मजिस्ट्रेट के निर्देश देने के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नन के बेटे सतीश कन्नन ने मामले की शिकायत मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी की थी, जहां से पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन फिर भी शिकायत को अनसुना किया गया।
पुलिस से नाराज कन्नन मंगलवार रात को अपने साथ जहर लेकर थाने पहुंचे थे, जिसे उन्होंने खा लिया। उनको पहले निलाकोट्टाई सरकारी अस्पताल फिर वहां से डिडिंगुल जिला अस्पताल भेजा गया जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।