सरकारी सिक्योरिटी में निवेश करना होगा आसान, RBI लाएगा मोबाइल ऐप
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सरकारी सिक्योरिटी मार्केट में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि इसके लिए पोर्टल पहले से मौजूद है और अब RBI इसके लिए ऐप लाने पर विचार कर रहा है। जाहिर तौर पर ऐप आने से लोगों की सुविधा बढ़ेगी और अधिक लोग इसमें भागीदार बन पाएंगे।
2021 में हुई थी स्कीम की शुरुआत
RBI ने रिटेल डायरेक्ट स्कीम की शुरुआत नवंबर, 2021 में की थी। इसमें खुदरा निवेशकों को एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिये RBI के साथ रिटेल डायरेक्ट गिल्ट (RDG) अकाउंट खोलने की अनुमति दी गई थी। इस स्कीम में निवेशक प्राइमरी मार्केट में तय निर्देशों का पालन करते हुए सरकारी सिक्योरिटी खरीद सकते हैं, वहीं सेकेंडरी मार्केट में उन्हें सिक्योरिटी को खरीदने के साथ-साथ बेचने की भी सुविधा मिलती है। इसमें उन्हें किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं पड़ती।
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
RBI ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है। दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय समिति ने रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी है। हालांकि, इस बार दर कुछ कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें, RBI ने फरवरी, 2023 में अंतिम बार रेपो रेट में बदलाव किया था और 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर इसे 6.50 किया था।