Page Loader
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार प्याज उत्पादक किसानों को देगी 300 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी
एकनाथ शिंदे ने प्याज किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी की घोषणा की (तस्वीर: ट्विटर/@mieknathshinde)

महाराष्ट्र: शिंदे सरकार प्याज उत्पादक किसानों को देगी 300 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के प्याज उत्पादक किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की। सरकार ने प्याज किसानों की समस्या को कम करने के लिए एक समिति बनाई थी। इसने रियायती अनुदान के रूप में 300 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान देने की सिफारिश की थी। समिति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए शिंदे ने विधानसभा में घोषणा की।

घोषणा

सरकार ने क्यों लिया सब्सिडी देने का फैसला?

राज्य में प्याज का उत्पादन बढ़ने से मांग घट रही थी, जिससे प्याज की कीमतों में गिरावट हुई। इससे किसान काफी परेशान थे। प्याज की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अंतर्गत नहीं आती। पिछले कुछ समय से किसान राज्य में प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी प्याज को सड़कों पर फेंक रहे थे। इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने समिति बनाई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता छगन भुजबल ने कहा कि 300 रुपये किसानों के साथ अन्याय है।