
भारतपे ने शुरू की गोल्ड लोन सेवा, 20 लाख रुपये तक मिलेगा कर्ज
क्या है खबर?
भारतपे ने घोषणा की है कि वह अपने मर्चेंट पार्टनर्स को गोल्ड लोन सेवा प्रदान करेगा। दरअसल, कंपनी ने फाइनेंस की ओर एक कदम बढ़ाया है।
कंपनी ने गोल्ड लोन की पेशकश शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अप्रूव्ड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत लोगों को 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
भारतपे के द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में आइए सबकुछ जानते हैं।
सेवा
अभी तक इन शहरों में मिल रही है सेवा
भारतपे की तरफ से यह सेवा अभी कुछ ही शहरों में शुरू हुई है, इसमें नई दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद शामिल हैं।
कंपनी का मानना है कि इस साल के अंत तक 20 शहरों में सेवा को विस्तार करना है, इसके लिए 500 करोड़ रुपये वितरण करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के मुताबिक, ऐसा करने से मर्चेंट पार्टनर्स को और सशक्त बनाया जा सकता है, इसके अलावा लाखों छोटे व्यवसायों की भी मदद हो सकेगी।
ब्याज
बड़ी आसानी और कम ब्याज पर मिल रहा लोन
कंपनी की तरफ से गोल्ड लोन पर सालाना 4.68 फीसदी की दर से और प्रति महीने 0.39 फीसदी की दर से ब्याज लिया जा रहा है।
लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, इसके लिए आपको भारतपे ऐप का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी का दावा है कि यह लोन बड़ी आसानी और कम समय में मिल जाएगा।
यह लोन छह, नौ और 12 महीने की अवधि में उपलब्ध है।
बयान
दो महीने में मिली अच्छी प्रतिक्रिया- सुहैल समीर
भारतपे के CEO सुहैल समीर ने कहा, "इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले दो महीने का ट्रायल किया था, इसकी प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है।"
उन्होंने आगे कहा, "कंपनी पहले से ही व्यापारियों को सात लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करा रही है, ताकि ऐसे लोग और भी सशक्त बने।"
सुहैल ने अपनी कंपनी के प्लान के बारे आगे बताया कि वे तीन लाख व्यापारियों को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन उपलब्ध कराने में सक्षम हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2018 में शुरू हुई थी भारतपे
भारतपे की शुरुआत 2018 में हुई थी। पिछले साल भारतपे ने सेंट्रल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ ज्वॉइंट वेंचर (JV) में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव को हासिल करने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश किया था।
JV को RBI से स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिल चुका है।
भारतपे ने इक्विटी और कर्ज के रूप में 650 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है और इसके निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, स्टीडफास्ट कैपिटल, रिब्बीट कैपिटल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।