UPI से कर सकेंगे बैंक खाते में पैसे जमा, RBI लाएगा यह सुविधा
अब आपको पैसे जमा कराने के लिए बैंक की लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि ग्राहकों को जल्द ही UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) से नकदी जमा कराने की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, आने वाले समय में ग्राहक कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) में UPI की मदद से भी पैसे जमा कर सकेंगे। CDM, एक ATM की तरह दिखने वाली मशीन होती है, जिसमें पैसे जमा होते हैं।
RBI ने इसे लेकर क्या कहा है?
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि बैंकों की तरफ से लगाई गई CDMs ग्राहकों के लिए सुविधानजक है और इनसे बैंक शाखाओं पर बोझ कम हुआ है। अभी तक इनमें डेबिट कार्ड के जरिये ही नकदी जमा होती थी। अब UPI के जरिये भी पैसा जमा कराने की सुविधा शुरू की जाएगा। उन्होंने बताया कि इसे लेकर केंद्रीय बैंक की तरफ से जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
यह सुविधा कैसे काम करेगी?
CDM में डेबिट कार्ड का एक स्लॉट होता है। अब इसके साथ-साथ ग्राहकों को UPI इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। एक बार UPI सत्यापित होने के बाद नकदी जमा करने का स्लॉट खुलेगा। यहां आपको पैसे रखने होंगे। गिने जाने के बाद पैसे आपके खाते में जमा हो जाते हैं। अभी भी ग्राहकों को कार्ड के बिना पैसा जमा करने का विकल्प मिलता है, लेकिन वह काफी पेचीदा और लंबी प्रक्रिया होती है।