महाराष्ट्र: बजट में किसानों की फसलों का बीमा एक रुपये में करने का ऐलान
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में पंचामृत के सिद्धांतों पर आधारित और किसान, युवाओं, महिलाओं, रोजगार और पर्यावरण को समर्थित राज्य का बजट पेश किया। इसमें उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए एक रुपये में फसलों का बीमा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजीकरण के बाद किश्त का भुगतान सरकार करेगी। इसके अलावा धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 15,000 रुपये की प्रोत्साहन सब्सिडी भी दी जाएगी।
अब 5 लाख रुपये तक का इलाज होगा मुफ्त
सरकार किसानों को नमो शेतकारी महा सम्मान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये देगी और ड्रोन से फसलों का ई-पंचनामा करेगी। बजट में महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। लाभार्थी अब 5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त करा सकेंगे। इसमें 20 नए अस्पतालों को जोड़ा गया है। किडनी प्रत्यारोपण के लिए राशि 2.50 लाख से 4 लाख रुपये कर दी गई है।