पंजाब में आज हट जाएगा कर्फ्यू, 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने के साथ ही पंजाब में कर्फ्यू हट जाएगा। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाकों में पाबंदियों में छूट रहेगी और सीमित संख्या में सार्वजनिक परिवहन शुरू किया जा सकता है, लेकिन स्कूल और शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे।
अधिकतम दुकानें और छोटे व्यापार खुलने की मिलेगी इजाजत- मुख्यमंत्री
सिंह ने कहा, "मैं 18 मई से अधिकतम दुकानें और छोटे व्यापार खुलने की इजाजत दे दूंगा।" लॉकडान के दौरान किन सेवाओं और वाणिज्यिक गतिविधियों की इजाजत होगी, इसकी जानकारी सोमवार को सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा पंजाब सरकार ने केंद्र से भी इस संबंध में अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में पाबंदियों में कुछ ढील दी जाए। गौरतलब है कि केंद्र ने लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए राज्य सरकारों से सुझाव मांगे थे।
ममता बनर्जी भी कर चुकीं लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राज्य में 17 मई के बाद लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान कर चुकी हैं। ममता ने कहा कि कोरोना महामारी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए तीन महीने की कार्य योजना बनाई गई है। इस लॉकडाउन की रूप-रेखा अभी सामने आना बाकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी दुकानों के खुलने का निर्णय करेंगे।
लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन
देशभर में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। उसके बाद से दो बार इसे आगे बढ़ाया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इस बार इसमें पाबंदियां कम और छूट ज्यादा होंगी। यह लॉकडाउन कितने दिन का होगा और इसमें किन-किन गतिविधियों की छूट रहेगी, इस बारे में जल्द ही जानकारी सामने आएगी।
30 शहरों में कड़ी पाबंदियां जारी रखने का सुझाव
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार को बताया है कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 30 शहरों में देश के 80 प्रतिशत मामले हैं और इन शहरों में लॉकडाउन के चौथे चरण में भी कड़ी पाबंदियां जारी रहनी चाहिए। ये 30 शहर 12 राज्यों में हैं। इन 30 में से एक तिहाई महाराष्ट्र और तमिलनाडु में है। वहीं गुजरात और राजस्थान में तीन-तीन और पश्चिम बंगाल में दो शहर हैं। शनिवार को इन राज्यों के साथ केंद्र ने विशेष बैठक की थी।
लॉकडाउन 4.0 के लिए किस राज्य ने क्या सुझाव दिए हैं?
हरियाणा सरकार ने सुझाव दिया कि मार्केट और शॉपिंग कॉम्पलेक्स की सभी दुकानें खुलनी चाहिए। वहीं कंटेनमेंट इलाकों में पहले की तरह पाबंदियां जारी रहे और शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाहॉल और शैक्षणिक संस्थानों की अभी खुलने की इजाजत न दी जाए। असम सरकार ने सुझाया है कि लॉकडाउन को दो हफ्ते और जारी रखना चाहिए। असम ने कहा कि जिलों को जोन में बांटने के बजाय राज्य सरकार को कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की इजाजत दी जाए।
बिहार, केरल और राजस्थान ने दिए ये सुझाव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई के अंत तक लॉकडाउन जारी रखने का सुझाव दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र को सुझाव दिया है कि लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद राज्य सरकारों को जोन और पाबंदियां निर्धारित करने का हक मिले। केरल सरकार 17 मई के बाद दूसरे राज्यों तक ट्रेन, घरेलू उड़ानें, मेट्रो, परिवहन सेवा, ऑटो टैक्सी और रेस्टोरेंट जैसी सेवाएं खोलने के पक्ष में है।