Page Loader
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बारिश की वजह से स्थगित की गई (तस्वीर: एक्स/@mohanreports)

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2025
10:26 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार 17 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल के लिए पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्रद्धालु आगे यात्रा के लिए नहीं जा पाएंगे। यात्रा को गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन के एक दिन बाद स्थगित किया गया है, जिसमें एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई थी, जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं।

यात्रा

दोनों मार्गों पर पटरियों की मरम्मत जरूरी

अधिकारियों ने बताया कि बारिश की वजह से दोनों यात्रा मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिनकी मरम्मत जरूरी हो गई है। इसलिए आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि, जो यात्री कल रात पंचतरणी शिविर में रुके थे, उनको सीमा सड़क संगठन (BRO) और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती में बालटाल ले जाया जा रहा है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि अगर शुक्रवार को दिन में मौसम सही रहा तो यात्रा फिर शुरू होगी।

बारिश

अब तक 2.47 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं पवित्र गुफा के दर्शन

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। इस साल यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। अभी तक 4 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बता दें कि पिछले साल 5.10 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए थे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 दिन जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

ट्विटर पोस्ट

बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा मार्ग की स्थिति खराब