Page Loader
पंजाब के कांग्रेस पार्षद ने जयपुर ले जाकर महिला से किया रेप, ढाई साल बाद गिरफ्तार

पंजाब के कांग्रेस पार्षद ने जयपुर ले जाकर महिला से किया रेप, ढाई साल बाद गिरफ्तार

Feb 25, 2020
03:26 pm

क्या है खबर?

उस महिला को क्या पता था कि अपने पति की मदद के लिए वह पड़ोस में रहने वाले जिस कांग्रेस पार्षद से मदद मांग रही है, वही मदद के नाम पर उसकी आबरू को लूट लेगा। हालांकि, घटना के करीब ढाई साल बाद उसे न्याय मिलने की उम्मीद जगी और राजस्थान पुलिस ने सोमवार रात को आरोपी पार्षद को चंडीगढ़ के मोहाली में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ जयपुर ले गई। आइए जानें पूरा मामला।

प्रकरण

आरोपी पार्षद ने इस तरह हासिल किया था पीड़िता का भरोसा

जयपुर सदर थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहाली निवासी सुरेंद्र सिंह राजपूत है। वह वार्ड 45 से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद है। उन्होंने बताया कि करीब ढाई साल पहले पीड़िता के पति को राजस्थान की जयपुर पुलिस ने नशे से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। पीड़िता ने पार्षद से पति को छुड़वाने के लिए मदद मांगी थी। इस पर आरोपी ने राजस्थान में अपनी अच्छी पहचान बताते हुए उसका भरोसा जीत लिया।

वारदात

जयपुर के होटल में ले जाकर दिया था वारदात को अंजाम

सदर थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी पार्षद पीड़िता को उसके पति को छुड़वाने के बहाने 1 जुलाई, 2017 को ट्रेन के जरिए अपने साथ जयपुर ले गया था। उस दौरान वो सदर थाना क्षेत्र में स्थित होटल कार्तिकेय में पहुंचे। पीड़िता ने अलग-अलग कमरा लेने की बात कही तो आरोपी ने एक ही कमरा लेने पर उसे राजी कर दिया। रात में मौका पाकर उसने महिला को नशे की गोली दे दी और फिर उससे दुष्कर्म किया।

जानकारी

आरोपी पार्षद ने पीड़िता को धमकियां देकर रखा खामोश

पति के जेल जाने के बाद आरोपी पार्षद ने पीड़िता को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी, लेकिन पति के जेल से छूटने पर उसने सारी घटना बता दी।

सुनवाई नहीं

मोहाली पुलिस ने शिकायत पर नहीं की कार्रवाई

थानाप्रभारी के अनुसार वारदात के बाद पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी और मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में मामला दब गया और उसके पति को जेल हो गई। इस साल फरवरी में पति के जेल से छूटने के बाद उसने गत 4 फरवरी को जयपुर सदर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने होटल रजिस्टर की जांच की तो घटना सही पाई गई।

गिरफ्तारी

सोमवार रात को पुलिस ने किया पार्षद को गिरफ्तार

वारदात की पुष्टि होने के बाद जयपुर पुलिस ने सोमवार रात को मोहाली पहुचंकर मटौर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर 70 स्थित पार्षद के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने फिर से मटौर पुलिस थाना पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और प्रोडेक्शन वारंट पर उसे जयपुर ले आई। थानाप्रभारी ने बताया कि न्यायालय से आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा।