लॉकडाउन के चौथे चरण में शर्तों के साथ शुरू हो सकती है सार्वजनिक परिवहन सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन को नए रंग-रूप के साथ आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है। TOI रिपोर्ट के अनुसार देश में अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण में कई छूट दी जा सकती है। इसमें आर्थिक गतिविधि, उद्योग और यात्रा संबंधी नियमों में ढील दी जा सकती है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद प्रधानमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि लॉकडाउन पर निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। इसमें कुछ ने लॉकडाउन में ढील देने तथा कुछ ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की वकालत की थी। इसके बाद मंगलवार को देश के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने नए रंग रूप में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू करने तथा 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकज की घोषणा की थी।
शर्तों के साथ दी जा सकती है कई बड़ी छूट
रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के चौथे चरण में भी केंद्र सरकार जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में विभाजित कर सकती है। जिसमें रेड जोन के कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। ऑरेंज और रेड जोन में कारखानों और व्यवसायों के संचालन के लिए अधिक छूट की घोषणा की जा सकती है। इसी तरह रेड जोन के गैर-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ई-कॉमर्स को गैर-आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अनुमति भी मिल सकती है।
सोमवार से शुरू हो सकता है कि कुछ घरेलू उड़ानों का संचालन
लॉकडाउन के चौथे चरण में एयरलाइन उद्योग को बड़ी छूट मिलने की संभावना है और सोमवार से कुछ घरेलू उड़ानों का संचालन भी शुरू किया जा सकता है। दिल्ली-मुंबई हवाई मार्ग पर पहले घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर कोई संकेत नहीं मिले हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को करीब दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा और फेस मास्क लगाने के साथ आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
चरणबद्ध तरीके से शुरू हो सकती हैं मेट्रो सेवाएं
वर्तमान में जहां कुछ कंपनियों को 33% क्षमता के साथ काम करने की छूट दी गई है तो अब मैट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन को शुरू करने की भी मांग उठने लगी है। बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक ट्वीट किया जिसमें यह संकेत दिया गया कि ट्रेनों को साफ किया जा रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि चौथे चरण में सुरक्षा निमयों के साथ चरणबद्ध तरीके से मैट्रो का संचालन शुरू हो सकता है।
रेड जोन में नहीं खुल सकेंगे सैलून
CISF ने मेट्रो सेवाओं के लिए एक SOP तैयार किया है, जो प्रवेश द्वार पर सभी यात्रियों की सामूहिक जांच और ट्रेन में सवार होने से पहले कोरोना लक्षण दिखने वालों को रोकने की सिफारिश करता है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार मॉल, सैलून और नाई की दुकान लॉकडाउन 4.0 में भी रेड जोन में पूरी तरह से बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 18 मई से पहले लॉकडाउन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
दिल्ली सरकार को लॉकडाउन को लेकर मिले 5.48 लाख सुझाव
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर जनता से सुझाव मांगे थे। समय सीमा समाप्त होने से पहले सरकार को 5.48 लाख सुझाव मिल चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि लोग चाहते हैं कि सामाजिक सुरक्षा उपायों के साथ बसों का संचालन शुरू होना चाहिए। इसी तरह अधिकतर लोगों ने बाजारों में एक हिस्से को एक दिन और दूसरे हिस्से को दूसरे दिन खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया है।