इस सप्ताह चल रही इन बड़ी भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TANGEDCO), सर्व शिक्षा अभियान पंजाब भर्ती 2020 और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन भर्तियां की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए करें आवेदन
तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TANGEDCO) ने असिस्टेंट इंजीनियरिंग के 600 पदों पर भर्ती निकाली है। TANGEDCO भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में स्नातक किया हो। वहीं उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
शिक्षक पदों के लिए करें आवेदन
सर्व शिक्षा अभियान पंजाब भर्ती 2020 के तहत दो हजार से भी अधिक पदों भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले और BEd की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
हरियाणा में इन पदों पर चल रही भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नायब तहसीलदार, कार्य पर्यवेक्षक, ऑटो डीजल मैकेनिक, बढ़ई, प्लम्बर और रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर के 1137 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है। इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास और स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 17 से 42 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भी हो रही भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 1098 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हुए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।