
गूगल पिक्सल 10 सीरीज के लॉन्च तिथि की हुई घोषणा, इस दिन आयोजित होगा इवेंट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल ने अपने वार्षिक 'मेड बाय गूगल 2025' इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा, जिसमें कंपनी अपने नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करेगी। उम्मीद है कि इस इवेंट में पिक्सल 10 सीरीज, पिक्सल वॉच 4 और अन्य डिवाइसेज का लॉन्च होगा। इस बार गूगल ने हार्डवेयर और AI तकनीक को एक साथ लाकर यूजर्स को एक नया अनुभव देने की तैयारी की है।
तरीका
इवेंट का समय और लाइव देखने का तरीका
गूगल का यह बड़ा लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार 20 अगस्त को रात 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें कई नई घोषणाएं हो सकती हैं। इसे गूगल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है, ताकि हर कोई इसे आसानी से देख सके। कंपनी ने मीडिया और यूजर्स को इस बड़े लॉन्च इवेंट के लिए आमंत्रण भेज दिए हैं, जिससे उत्साह साफ नजर आ रहा है। न्यूयॉर्क में हो रहा यह कार्यक्रम ग्लोबल दर्शकों के लिए खास होने वाला है।
अनुमानित फीचर्स
पिक्सल 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये बदलाव
पिक्सल 10 सीरीज में 4 डिवाइस (पिक्सल 10, 10 प्रो, 10 प्रो XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड) मॉडल शामिल हो सकते हैं, जो यूजर्स के लिए ज्यादा विकल्प देंगे। इन स्मार्टफोन्स में TSMC द्वारा बनाई गई नई टेंसर G5 चिप होगी, जिससे बेहतर प्रदर्शन और बैटरी मिलेगी और गेमिंग अनुभव भी तेज होगा। एंड्रॉयड 16 का नया वर्जन भी इन फोन्स के साथ पेश हो सकता है, जिसमें स्मार्ट विजेट्स और AI फीचर्स जैसे नए अनुभव शामिल होंगे।
अन्य घोषणाएं
स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और अन्य डिवाइस भी संभव
गूगल इवेंट में पिक्सल वॉच 4 दो अलग-अलग साइज में आ सकती है, जिसमें हेल्थ ट्रैकिंग और बैटरी में सुधार देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही, पिक्सल बड्स 2a भी लॉन्च होने की संभावना है, जो बेहतर साउंड और कनेक्टिविटी के साथ सस्ते दाम में मिल सकते हैं और यूजर्स के लिए किफायती विकल्प बन सकते हैं। गूगल कुछ सरप्राइज घोषणाएं भी कर सकता है, जैसे नया नेस्ट डिवाइस या AI से जुड़ी नई सुविधाएं।