
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, केजरीवाल ने प्रदूषण को ठहराया जिम्मेदार
क्या है खबर?
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता की।
इसमें राज्यों में बढ़ती कोरोना महामारी के कारण और उसके निदान पर चर्चा की गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में बिगड़ती स्थिति के लिए प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया और पराली मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
जानकारी
प्रधानमंत्री ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने तथा वैक्सीन वितरण की कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को अपेक्षित सहयोग का भरोसा भी दिया।
दिल्ली
प्रदूषण के कारण राजधानी में तेजी से बढ़ा संक्रमण
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 10 नवंबर को सबसे ज्यादा 8,600 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद धीरे-धीरे संक्रमित मामले और पॉजिटिविटी दर नीचे आ रही है।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर में स्थिति के अधिक खराब होने का प्रमुख कारण प्रदूषण है।
उन्होंने प्रधानमंत्री से पड़ोसी राज्यों से आने वाले पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।
मांग
केजरीवाल ने की 1,000 अतिरिक्त ICU बेड्स की मांग
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जोर दिया कि PUSA इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए गए केमिकल के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए, ताकि पराली को आसानी से खाद में बदला जा सके और प्रदूषण से भी निजात मिल जाए।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राजधानी में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में 1,000 अतिरिक्त ICU बेड और लगवाने की भी मांग की। जिससे कोरोना महामारी से आसानी से लड़ा जा सके।
जानकारी
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 4,454 नए मामले सामने आए और 121 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,34,317 हो गई है, वहीं 8,512 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन 37,307 टेस्ट हुए।
वैक्सीन
वैक्सीन वितरण के लिए तैयार की टास्क फोर्स- ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में बताया और संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से वैक्सीन को लेकर भी चर्चा की और राज्य की तैयारियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीन वितरण के कार्य को देखने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। इसके अलावा वह सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला के संपर्क में भी हैं।
GST
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से की बकाया GST भुगतान कराने की अपील
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने GST बकाया का मुद्दा उठाया।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि केंद्र सरकार को राज्यों का GST बकाया का भुगतान कराना चाहिए। इससे आर्थिक समस्या से जूझ रहे राज्यों को राहत मिले।
इसी तरह उन्होंने वैक्सीन उपलब्ध होते ही सार्वभौमिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने का भरोसा भी दिया।
राजस्थान
कोरोना जांच के लिए किए जा रहे 100 प्रतिशत RT-PCR टेस्ट- गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली के बाद राज्य में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर कहा कि सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके अलावा अब राज्य में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 100 प्रतिशत RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं।
इसके अलावा राज्य में वर्तमान में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के साथ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मामलों पर भी एक्शन लिया जा रहा है।
सलाह
यूरोप-US में भी बढ़े मामले, सावधान रहना जरूरी- अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से हुई।
उन्होंने कहा कि यूरोप-अमेरिका में फिर से मामले बढ़े हैं, ऐसे में सभी को सावधान रहना होगा। उन्होंने राज्यों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य करने पर जोर देने को कहा।
इसी तरह स्वास्थ्य सचिव ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने नवीं बार की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ यह नवीं बैठक है। इससे पहले वह आठ बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। उन बैठकों में भी उन्होंने कोरोना महामारी को नियंत्रण में लाने पर चर्चा की थी।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 37,975 नए मामले सामने आए और 480 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। रविवार को कम टेस्ट किए जाने के कारण नए मामलों में ये गिरावट आई है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 91,77,840 हो गई है, वहीं 1,34,218 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,38,667 पर आ गई है।