कोरोना: प्रधानमंत्री ने की दिल्ली के प्रयासों की सराहना, अन्य राज्यों से की अनुसरण की अपील
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की।
इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिक संक्रमण की दर वाले स्थानों के साथ सभी अधिक प्रभावित 19 राज्यों को राष्ट्रीय स्तरीय निगरानी औश्र मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए।
सराहना
कोरोना वायरस के खिलाफ दिल्ली के प्रयासों की सराहना की
HT के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ स्थानीय अधिकारियों के ठोस प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रयासों से कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। ऐसे में दिल्ली-NCR और उससे सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्य को भी दिल्ली में किए गए प्रयासों का अनुसरण करना चाहिए। इससे वह अपने यहां बढ़ते संक्रमण पर लगाम कस सकेंगे।
सफलता
दिल्ली में ऐसे नियंत्रण में आए कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले
दिल्ली में गत माह सरकार ने कोरोना लक्षण वाले सभी लोगों की जांच अस्पताल में कराने, कोरोना संक्रमितों को पहले संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर ले जाने और वहां उसकी स्थिति की समीक्षा करते हुए होम क्वारंटाइन की सुविधा देने तथा अधिक से अधिक जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट को मंजूरी दी थीं।
इससे वहां संक्रमितों की संख्या में कमी आने लग गई। इसके अलावा यहां दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना सुविधा केंद्र भी शुरू किया गया है।
स्थिति
दिल्ली में 76 प्रतिशत पहुंची कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट
दिल्ली में रिकवरी रेट 76 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यहां वर्तमान में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,140 है और इनमें से 84,694 लोग ठीक हो चुके हैं।
यहां अब तक 3,300 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह यहां महज 20 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है।
यही कारण है कि यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 5,000 से नीचे आ गई है। राज्य में 10,000 से ज्यादा कोरोना बेड खाली हैं।
अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने बताई स्वच्छता और सोशल डिस्टैंसिंग की आवश्यकता
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना को लेकर स्थिति और इस जानलेना वायरस से निपटने की विभिन्न राज्यों की तैयारियों की भी समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता बताई तथा उसकी पालना कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में जागरूकता लाने की जरूरत है और इसमें लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।
धनवंतरी रथ
अहमदाबाद के 'धनवंतरी रथ' का दिया उदाहरण
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में 'धनवंतरी रथ' के माध्यम से घर-घर जाकर निगरानी और कोरोना मरीजों की देखभाल का सफल उदाहरण पर भी प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के इस प्रयास का अन्य राज्यों में भी अनुसरण किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रभावित राज्यों और कंटेनमेंट जोन में राष्ट्रीय स्तर की निगरानी और मार्गदर्शन मुहैया कराया जाए। इसके बाद ही संक्रमण की रफ्तार थमेंगी।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
देश में कोरोना वायरस के मामले आठ लाख से पार पहुंच गए हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से पांच लाख से ज्यादा लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,916 है। इनमें से 2,83,407 सक्रिय मामले हैं, 5,15,386 लोग ठीक हुए हैं और 22,123 की मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 27,114 नए मामले सामने आए और 519 लोगों की मौत हुई।