कोरोना: दिल्ली की स्थिति पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- कछुए की गति से हो रहे काम
दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि जब 1 नवंबर से दिल्ली में महामारी के मामले बढ़ रहे थे तो सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने जैसे ऐहतियाती कदम उठाने में इतना समय क्यों लगाया। हाई कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने मास्क न लगाने के लिए जुर्माना बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है।
कछुए की गति से कदम उठा रही दिल्ली सरकार- कोर्ट
गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि आपने शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने के लिए इतना इंतजार क्यों किया? इतने दिनों में कितने संक्रमितों की मौत हुई है? कोर्ट ने कहा कि झकझोर कर सरकार की नींद तोड़नी पड़ी और जब सवाल किए गए तो यह कछुए की गति से कदम उठाने लगी। इससे पहले 11 नवंबर को भी हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कड़े सवाल किए थे।
स्थिति को चुपचाप खड़े होकर देख नहीं सकते- कोर्ट
गुरुवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, "हम खराब होती स्थिति को चुपचाप खड़े होकर नहीं देख सकते। हम मूकदर्शक नहीं बन सकते। आप 1 नवंबर से हाल के दिनों तक काम नहीं कर रहे थे और इसी से हमें चिंता हो रही है। हम यहां आपको नींद से उठाने के लिए नहीं हैं।" कोर्ट ने कहा कि मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए लगाया गया जुर्माना कारगर साबित नहीं हो रहा है।
"सिर्फ सरकार ही नहीं, नागरिक भी जिम्मेदार"
हाई कोर्ट ने कहा कि जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं वो दूसरों की लापरवाही से संक्रमित हो रहे हैं। बेंच ने कहा, "हम ये नहीं कह रहे कि आप अकेले जिम्मेदार हैं। नागरिक भी जिम्मेदार हैं और उन्हें भी ऐहतियात बरतना चाहिए। अगर वो सावधानी नहीं बरत रहे हैं तो आपको ऐसे कदम उठाने चाहिए कि वो दूसरों तक संक्रमण न फैलाएं।" फटकार के बाद सरकार ने मास्क न पहनने को लेकर जुर्माना बढ़ा दिया है।
मास्क न पहनने पर लगेगा 2,000 रुपये जुर्माना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर 2,000 जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह राशि 500 रुपये थी।
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
बुधवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 7,486 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 131 मौतें हुईं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,03,084 हो गई है। इनमें से 7,943 की मौत हुई है, जबकि 40,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। सितंबर में यहां पॉजीटिविटी रेट 6 प्रतिशत थी, जो पिछले दो हफ्तों से लगातार 11 प्रतिशत से ऊपर रह रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले बढ़ सकते हैं।
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बिगड़ते हालातों के बीच केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा होगी और केजरीवाल सभी पार्टियों, विधायकों और सांसदों से जागरूकता अभियान में मदद करने की मांग करेंगे। वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि वो बैठक में 'अपर्याप्त टेस्टिंग' का मुद्दा उठाएंगे और सरकार से ऐहतियाती कदमों का कड़ाई से पालन करवाने की मांग करेंगे।