सुशांत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती ने मांगी अमित शाह से मदद, CBI जांच की मांग की
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन सुशांत को खोने का गम भुलाया नहीं जा रहा। अब भी यकीन नहीं हो पाता कि वह हमारे बीच नहीं हैं। सुशांत के फैंस, परिवार और दोस्त लगातार इस मामले पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। अब सुशात की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी इस कड़ी में जुड़ गई है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में मदद मांगी है।
अमित शाह से की CBI जांच की मांग
रिया ने हाल ही में अपने एक ट्विट में गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की CBI जांच शुरू की जाए।'
सुशांत पर कौन सा दबाव था- रिया
रिया ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं सुशांत पर कौन सा दबाव था जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया।' अब रिया का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
देखिए रिया का ट्वीट
हाल ही मे रिया को मिली रेप और मर्डर की धमकी
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार रिया को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर एक रेप और मर्डर की धमकी मिली है। जिसके बाद आखिरकार रिया का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कड़े शब्दों यूयजर को फटकार लगाते हुए इस मामले पर साइबर क्राइम से कार्रवाई करने की अपील की है। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने कई घंटों तक रिया से पूछताछ की।
एक महीने पहले सुशांत ने लगा ली थी फांसी
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। उनका अचानक जाना लोगों के लिए गहरा सदमा है। पोस्टमार्टम में कहा गया कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फॉरेंसिक जांच में उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का जहर या रासायनिक पदार्थ नहीं पाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस खबर को शेयर करें