
DGCA ने 8 एयरलाइंस में पकड़ी 263 खामियां, पिछले एक साल में हुई थीं ऑडिट
क्या है खबर?
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले एक साल में देश की 8 घरेलू एयरलाइंस के 23 ऑडिट के दौरान 263 खामियां पकड़ी हैं। इनमें से कुछ खामियों में तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता थी। विमानन सुरक्षा निगरानी एजेंसी ने बुधवार (30 जुलाई) को इसकी जानकारी दी है। DGCA ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन एयरलाइंस का संचालन व्यापक होता है और जिनके पास बड़ा बेड़ा होता है। उनके लिए अधिक ऑडिट आना सामान्य बात मानी जाती है।
एयर इंडिया
एयर इंडिया में मिली 19 गंभीर समस्याएं
आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में कुल 93 ऑडिट खामियां सामने आई हैं। इन निष्कर्षों में 19 लेबल-1 उल्लंघन शामिल थे, जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है और जिनके लिए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता होती है। मंगलवार को सूत्रों ने बताया था कि DGCA को एयर इंडिया के प्रशिक्षण, चालक दल के आराम और ड्यूटी अवधि से संबंधित लगभग 100 खामियों का पता चला है।
अन्य एयरलाइंस
इन एयरलाइंस के ऑडिट में भी निकली कमियां
इसके अलावा इंडिगो में 23, स्पाइसजेट में 14, एलायंस एयर में 57, क्विक जेट में 35, घोडावत स्टार में 41 और विस्तारा में 17 ऑडिट खामियां सामने आई हैं। लेबल-1 निष्कर्षों को गंभीर जोखिम माना जाता है, जिनके लिए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करनी होती है, जबकि लेबल-2 की चूक गैर-अनुपालन हैं। प्रत्येक ऑडिट के पूरा होने पर संबंधित एयरलाइन को औपचारिक रूप से सूचित किया जाता है और उन्हें समय पर अनुपालन और सुधारात्मक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है।