कम पैसों में खरीदना है टैबलेट तो 15,000 रुपये से कम वाले ये ऑप्शन्स हैं बेहतर
कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादातर स्कूल बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट जैसी चीजों की जरूरत है। बता दें कि स्मार्टफोन की स्क्रीन अधिक बड़ी नहीं होती है और लैपटॉप को हर कोई संभाल नहीं सकता है। इस कारण लोग टैबलेट खरीदते हैं। पढ़ाई के अलावा अन्य कामों के लिए इसका उपयोग होता है। इसलिए यहां हमने 15,000 रुपये से कम में मिलने वाले अच्छे टैबलेट बताए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 (Samsung Galaxy Tab A 8.0)
स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग के अच्छे टैबलेट भी आते हैं, जो कई फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ किफायती होते हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 टैबलेट में आठ इंच की डिस्प्ले है। इसमें 2GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 5100mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत 11,700 रुपये है।
हुवाई मेटपैड T8 वाईफाई एडिशन (Huawei MatePad T8 WiFi Edition)
हुवाई के मेटपैड T8 वाईफाई एडिशन टैबलेट में आठ इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2GB RAM के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट 5MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। ग्राहक इसे 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
लेनोवो टैब M10 HD (Lenovo Tab M10 HD)
लेनोवो के टैब M10 HD में 10 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस टैबलेट में 2GB RAM के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 4,850mAh की बैटरी वाले इस टैबलेट के बैक साइड में 5MP का कैमरा और फ्रंट में 2MP को कैमरा लगा है। इसे अमेजन से 13,624 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पैनासोनिक टैब 8 HD (Panasonic Tab 8 HD)
ऊपर बताए गए टैबलेट्स के अलावा 15,000 रुपये तक की कीमत में एक और अच्छा टैबलेट पैनासोनिक टैब 8 HD खरीदा जा सकता है। आठ इंज की डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में 3GB RAM के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 5100mAh बैटरी के साथ-साथ इसमें 8MP का प्राइमरी और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें मीडियाटेक 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत अमेजन पर 9,999 रुपये है।