
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, 1 अगस्त से होगा लागू
क्या है खबर?
अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।' ट्रंप ने ये ऐलान टैरिफ पर 1 अगस्त की समयसीमा खत्म होने से 2 दिन पहले किया है।
बयान
ट्रंप ने कहा- रूस से संबंधों के लिए भारत को जुर्माना देना होगा
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत के किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं। उन्होंने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और चीन के साथ वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं। ऐसे समय जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके, यह सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा।'
समयसीमा
1 अगस्त को खत्म हो रही थी समयसीमा
अमेरिका ने व्यापार समझौते के लिए 1 अगस्त तक की समयसीमा दी थी। इसके खत्म होने से पहले ही ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने हाल ही में कहा था, "भारत अगर व्यापार समझौता नहीं करता है तो उस पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन वह दूसरे देशों के मुकाबले अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है। हालांकि, अब सब मेरे हाथों में हैं, इसलिए आप यह नहीं कर सकते।"
रूस
क्या रूस से व्यापार भारत को पड़ा भारी?
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से युद्ध चल रहा है, जिस वजह से पश्चिम ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं। इससे रूसी तेल सस्ता हुआ है। यही वजह है कि भारत रूस से भारी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है। अमेरिका ने पहले भी कच्चे तेल को लेकर भारत को चेतावनी दी थी। अब ट्रंप ने भी टैरिफ का ऐलान करते हुए भारत-रूस व्यापार का जिक्र किया है।
अमेरिका
25 अगस्त को भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत भी जारी है। दोनों देश सितंबर या अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करना चाह रहे हैं। समझौते के लिए अब तक दोनों देशों के बीच 5 दौर की वार्ता हो चुकी है। छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त को भारत आएगा। बताया जा रहा है कि भारत अपने कृषि और डेयरी क्षेत्र को विदेशी कंपनियों के लिए नहीं खोलना चाह रहा है।
व्यापार
भारत-अमेरिका के बीच कितना व्यापार होता है?
2023 में भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10 लाख करोड़ रुपये का था। पिछले 10 सालों में अमेरिका के साथ भारत का माल व्यापार अधिशेष 1.40 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान अमेरिका को भारत का निर्यात 3.38 लाख करोड़ रुपये से लगभग दोगुना होकर 6.71 लाख करोड़ रुपये हो गया है। फिलहाल भारत सबसे ज्यादा माल अमेरिका को निर्यात करता है। कुल भारतीय निर्यात का 17.73 प्रतिशत अमेरिका को होता है।