
कोरोना: रोजाना 10 लाख टेस्ट का लक्ष्य, सोमवार को तीन नई लैब्स का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मुंबई, कोलकाता और नोएडा में तीन नई लैबोरेट्री का उद्घाटन करेंगे।
उच्च क्षमता वाली ये लैब्स देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाएंगी। तीनों में रोजाना 10,200 सैंपल का टेस्ट किया जा सकेगा।
देश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर पहली बार मुंबई और कोलकाता में ऐसी उच्च क्षमता वाली लैब्स बनाई जा रही हैं।
आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
कोरोना वायरस
रोजाना 10 लाख टेस्ट का लक्ष्य
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने बताया कि भारत रोजाना 10 लाख टेस्ट करने की योजना बना रहा है। उस दिशा में ऐसी लैब्स बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।
शनिवार को देशभर में 4.42 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही देशभर में अब तक लगभग 1.63 करोड़ सैंपल टेस्ट हो चुके हैं।
अब टेस्ट की संख्या 10 लाख प्रतिदिन करने की योजना है।
लैब्स
इस संस्थानों में बनाई गई हैं तीनों लैब्स
सोमवार को प्रधानमंत्री जिन लैब्स का उद्घाटन करेंगे, वो ICMR के तीन अलग-अलग संस्थानों में बनाई गई है।
मुंबई में यह लैब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ (NIRRH), कोलकाता में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेरा एंड एंट्रिक डिसीसिज (NICED) और नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च (NICPR) में स्थापित होंगी।
ये तीनों लैब्स बायोसेफ्टी लेवल 3 वाली होंगी।
निश्चित तौर पर इन लैब्स के खुलने से इनके आसपास के इलाकों में टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी।
लैब्स
मुंबई में लगी 3.7 करोड़ रुपये की मशीन
द प्रिंट के मुताबिक, NIRRH मुंबई में COBAS 6800 मशीन लगाई गई है। स्विस कंपनी द्वारा बनाई गई यह मशीन रोजाना 1,200 सैंपल टेस्ट कर सकती हैं।
देश के कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर में ऐसे प्रयास न सिर्फ टेस्टिंग में तेजी लाएंगे बल्कि सैंपल का रिजल्ट मिलने वाले समय को भी कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ऐसी एक मशीन की कीमत लगभग 3.7 करोड़ रुपये है और इसे आयात किया गया है।
जानकारी
अभी तक भारत में ऐसी सिर्फ दो मशीनें
अभी से पहले देश में सिर्फ दो ही ऐसी मशीनें काम कर रही हैं। ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोज (NCDC) में लगी हुई हैं।
लैब्स
कोलकाता में लगी 5.7 करोड़ रुपये की मशीन
कोलकाता स्थित NICED में शुरू होने वाली नई लैब में COBAS 8800 मशीन एक दिन में 3,000 सैंपल का टेस्ट कर सकती है। ऐसी एक मशीन की कीमत 5.7 करोड़ रुपये है।
इस लैब से देश के पूर्वी हिस्से में टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी। साथ ही पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
इसे देखते हुए यह लैब कोरोना के खिलाफ लड़ाई को तेज करने में मदद करेगी।
कोरोना वायरस
नोएडा की लैब में 12 RT-PCR मशीन
नोएडा की लैब में 12 RT-PCR मशीन और चार ऑटोमैटिक RNA एक्सट्रैक्टर लगाए गए हैं। यहां रोजाना 6,000 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं।
इसके बारे में बात करते हुए ICMR के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर किसी लैब में एक RT-PCR मशीन होती है, लेकिन यहां ऐसी एक दर्जन मशीन लगाई गई है, जिससे टेस्टिंग में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि इसकी लागत की गणना नहीं की गई है।
जानकारी
आने वाले दिनों में आएंगी और मशीनें
अधिकारियों ने बताया कि भारत ने स्विस कंपनी को आठ उच्च क्षमता वाली मशीनों का ऑर्डर दिया है और वो अगले कुछ दिनों में देश में पहुंच जाएंगी। मांग अधिक होने के कारण ये मशीनें कई चरणों में भारत आ रही हैं।