काम पर साथ जाने की जिद कर रहा था बच्चा, पिता ने रोका तो लगाई फांसी
नोएडा के निठारी गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की है जब बच्चे ने अपने पापा के साथ काम पर जाने की जिद की। जब उसके पिता ने उसे अपने साथ ले जाने से मना कर दिया तो बच्चे ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता था और घटना के दिन घर पर अकेला था।
पिता के साथ जाने की जिद कर रहा था बच्चा
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पिता शिवेन दास ई-रिक्शा चलाते हैं और उसकी मां राखी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं। SHO राजवीर सिंह चौहान ने बताया, "परिवार के मुताबिक, बच्चा घटना के समय घर पर अकेला था। पिता ने बताया कि वह जब काम पर जा रहे थे तब बच्चे ने साथ ले जाने के लिए कहा। उस दिन बारिश हो रही थी इसलिए उन्होंने उसे मना करते हुए घर पर रहने को कहा।"
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
शिवेन ने जिद कर रहे बच्चे को मनाने के लिए उसे पैसे भी दिए। चौहान ने बताया, "घटना के समय बच्चे की मां बाहर थी। जब वह वापस आई तो उसने बच्चे को पंखे से लटकते देखा। उसने दुपट्टे से फंदा बनाया हुआ था। इसके बाद महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी।" बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
आत्महत्या रोकने के लिए प्रमुख हेल्पलाइन
बच्चे के अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। चौहान ने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के लिए बता दें कि देश में आत्महत्या रोकने के लिए कई हेल्पलाइन मौजूद हैं। इनमें से हैदराबाद स्थित रोशनी संगठन की +914066202000 और स्नेहा फाउंडेशन की +914424640050 हेल्पलाइन प्रमुख है।