Page Loader
मुंबई से जयपुर आई महिला की प्लेटफॉर्म पर मौत, रिपोर्ट में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मुंबई से जयपुर आई महिला की प्लेटफॉर्म पर मौत, रिपोर्ट में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Jun 06, 2020
01:34 pm

क्या है खबर?

जयपुर रेलवे स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। बाद में पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित भी थी। इसके बाद उसके साथ सफर करने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। गुरुवार को महिला मुंबई से जयपुर आई थी, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इससे महिला की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

घटना

मौत होने के बाद हुई संक्रमण की पुष्टि

बताया जा रहा है कि महिला मुंबई से ट्रेन में सवार होकर जयपुर आई थी। प्लेटफॉर्म पर उतरते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उनके शव को जांच के लिए ले जाया गया। सैंपल के टेस्ट की रिपोर्ट आने पर पता चला कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी। इसके बाद प्रशासन ने महिला के साथ उसी डिब्बे में सफर कर रहे 91 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है।

ऐहतियात

डॉक्टर समेत रेलवे के पांच कर्मचारी भी क्वारंटाइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला बुधवार शाम करीब 6:30 बजे बॉम्बे सुपरफास्ट ट्रेन में जयपुर आने के लिए मुंबई में सवार हुई थी। गुरुवार दोपहर 12:30 ट्रेन जयपुर पहुंची तो महिला ने प्लेटफॉर्म 1 पर उतरकर कुली को सामान देनी लगी। इतने में ही उसे दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। रेलवे ने महिला के संपर्क में आए रेलवे डॉक्टर सहित पांच कर्मचारियों को क्वारंटाइन में रहने के आदेश दे दिए हैं।

जांच

अधिकारियों ने कही मामले की जांच की बात

मृत महिला के पास न तो कोई फोन मिला और न ही उनकी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज पाया गया है। उच्च अधिकारियों ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। उनका कहना है कि इस बात की जांच की जाएगी कि महिला कहीं बिना स्क्रीनिंग कराए ही तो ट्रेन में सवार नहीं हो गई थी। गौरतलब है कि मुंबई कोरोना वायरस से देश का सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर है।

कोरोना वायरस

महाराष्ट्र और राजस्थान में कितने मामले?

इस घटना के बाद रेलवे की भी लापरवाही भी सामने आ गई है। दरअसल, महिला ने जिस राज्य यानी महाराष्ट्र से सवार होकर राजस्थान तक का सफर किया, ये दोनों राज्य की कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। महाराष्ट्र में तो संक्रमितों की संख्या 80,000 से भी पार पहुंच गई है। पूरे देश के कुल मामलों में लगभग एक तिहाई मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं राजस्थान में भी 10,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना वायरस

देश में संक्रमण का क्या हाल?

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 2,36,657 पहुंच गई है। इनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं और 6,642 लोगों की मौत हो हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में नए 9,887 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 294 लोगों की मौत हुई। यह अब तक देश में एक दिन में सामने आए मामलों और मौतों की सबसे बड़ी संख्या है।